Toxic Movie: यश की 'टॉक्सिक' से तारा सुतारिया का पहला लुक रिवील, रेबेका के किरदार ने उड़ाए होश

टॉक्सिक से तारा सुतारिया का पोस्टर जारी
X

'टॉक्सिक' से तारा सुतारिया का पोस्टर जारी

अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोवन-अप्स' से बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया का पहला लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म में वह रेबेका के किरदार में नजर आएंगी।

Toxic Movie: बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। उनके पास इस वक्त बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट हैं जिसमें से अब तारा की प्रोफेशनल लाइफ में भी बड़ी अपडेट आई है। वह अगली फिल्म “टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोवन-अप्स” में नजर आएंगी जिसमें रॉकिंग स्टार यश मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म से तारा का पहला लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। इस पोस्टर में तारा रेबेका के किरदार में नजर आ रही हैं। तारा का यह नया पोस्टर कियारा आडवानी, हुमा कुरैशी और नयनतारा के पहले पोस्टर्स के बाद आया है।

यश ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में तारा शोल्डर-लेंथ हेयरस्टाइल और ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद आकर्षक लग रही हैं। उनके हाथ में पिस्तौल और उनके चेहरे पर तीव्रता उनके किरदार की गंभीरता को दर्शा रही है।

फैंस हुए कायल

फैंस ने तारा के इस नए लुक को देखकर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे अब तक का सबसे बेहतरीन पोस्टर बताया। एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि यह अब तक का मेरा पसंदीदा पोस्टर हो सकता है, यह असली लगता है और बिल्कुल AI जैसा नहीं दिखता।"

वहीं, एक अन्य फैन ने कहा, "वो यहां बहुत खूबसूरत लग रही हैं!!!! यह अब तक का सबसे बेहतरीन पोस्टर है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं!"

इस दिन रिलीज होगी 'टॉक्सिक'

टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोवन-अप्स, जो कि एक पीरियड गैंगस्टर फिल्म है और गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित है, 19 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। फिल्म का मुकाबला रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाय एक्शन थ्रिलर धुरंधर 2 से होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story