'मैं गोविंदा को माफ नहीं करूंगी': सुनीता आहूजा ने दिया शॉकिंग बयान, पति के अफेयर पर कही बड़ी बात

सुनीता आहुजा ने गोविंदा के कथित अफेयर को लेकर बड़ी बात कही। (photo- Instagram)
Govinda Wife: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई है। बीते साल कई रिपोर्ट्स आईं कि दोनों का तलाक होने वाला है, वहीं गोविंदा के लव अफेयर की खबरों ने सनसनी फैला दी। हालांकि सुनीता ने हमेशा इन अफवाहों को खारिज किया है, लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।
सुनीता ने अपनी बातों में इशारा किया कि गोविंदा के जीवन में कई महिलाएं आती रही हैं। साथ ही कहा कि वह गोविंदा को कभी माफ नहीं करेंगी।
मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में सुनीता नजर आएंगी। इसके एक क्लिप में सुनीता कहती नजर आती हैं- “मैं नेपाल की हूं; खुकरी निकाल दूंगी ना, तो सबकी हालत खराब हो जाएगी। इसलिए बोलती हूं, सतर्क हो जा बेटा, अभी भी।” इस दौरान उन्होंने पति को चेतावनी भी दी कि अब भी समय है संभलने का।
गोविंदा के अफेयर का दिया इशारा
सुनिता ने आगे गोविंदा के कथित अफेयर पर कहा, “ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं, लेकिन तुम बेवकूफ थोड़ी हो। तुम 63 के हो गए हो। तुम्हें टीना की शादी करानी है, यश का करियर देखना है।” इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे यश आहूजा के करियर में गोविंदा की कथित निष्क्रियता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “गोविंदा का बेटा होने के नाते, उसने कभी पिता से नहीं कहा कि, ‘आप मेरी मदद कर दो।’ गोविंदा ने भी कभी उसकी मदद नहीं की।”
तलाक की बातों को किया खारिज
हालांकि, तलाक की अफवाहों को लेकर सुनीता ने पहले भी स्पष्ट किया था कि उनका रिश्ता मजबूत है। 2025 के गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, “कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है।”
गोविंदा और सुनीता आहुजा ने 1987 में शादी की थी। उन्होंने अपने रिश्ते को लंबे समय तक निजी रखा और अपनी बेटी टीना के जन्म (1989) के बाद ही सार्वजनिक रूप से शादी को साझा किया।
