सुधा चंद्रन ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी: माता की चौकी में देवी का साया आने पर उड़ा था मजाक; बोलीं- 'मुझे किसी से लेना-देना नहीं'

सुधा चंद्रन ने माता की चौकी के दौरान ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी
Sudha Chandran Viral Video: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सुधा चंद्रन हाल ही में एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं। यह वीडियो 3 जनवरी को आयोजित माता की चौकी का बताया जा रहा है, जिसे सुधा चंद्रन ने अपने घर पर रखा था। कार्यक्रम में उनके परिवार के सदस्य और इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त भी शामिल थे।
वीडियो में सुधा चंद्रन भक्ति में लीन, ऐसी अवस्था में नजर आ रही थीं जैसे उनपर माता का साया आया हो। वीडियो वायरल होते ही कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसपर अब एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है।
A video of actress Sudha Chandran is going viral on social media, showing her completely immersed in devotion during Mata Ki Chowki. The video shows people around her trying to support her as she becomes emotional.
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) January 4, 2026
1/2#SudhaChandran #MataKiChowki pic.twitter.com/rGZPiSpwT6
ट्रोलिंग पर सुधा चंद्रन का जवाब
ट्रोलिंग के बाद अब सुधा चंद्रन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भक्ति का वह पल उनके लिए बेहद खास था। उन्होंने कहा, “यह वह पल होता है जिसे हर कोई जीना चाहता है। जब मां शक्ति आपके अंदर आकर ऊर्जा देती हैं, तो वह एहसास अनमोल होता है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरे जरिए लोगों को आशीर्वाद मिला।”
उन्होंने कहा, “भक्ति एक निजी विषय है। मैं किसी की भक्ति को जज नहीं करती और न ही खुद को किसी के सवालों के जवाब देने के लिए बाध्य मानती हूं। मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ सम्मान और गरिमा के साथ अपना जीवन जीती रहूंगी।”
‘मुझे ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता’
ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधा चंद्रन ने साफ कहा कि उन्हें किसी को भी सफाई देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। जो लोग ट्रोल करते हैं, वो अपनी जिंदगी में खुश रहें। लेकिन उन लाखों लोगों का क्या, जो इस भक्ति से जुड़ पाए? मेरे लिए वही लोग मायने रखते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कभी इस बात की परवाह नहीं की कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। अपने जीवन के कठिन दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हादसे के बाद भी लोगों ने उन्हें ताने मारे थे, लेकिन जब वही संघर्ष एक सफलता की कहानी बना, तब वही लोग उसकी चर्चा करने लगे।
एक्सीडेंट में गंवाया पैर, टीवी इंडस्ट्री में की वापसी
गौरतलब है कि 16 साल की उम्र में सुधा चंद्रन एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं। इलाज में लापरवाही के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और गैंगरीन फैलने के खतरे के चलते उनका दायां पैर काटना पड़ा। बाद में जयपुर फुट लगवाकर उन्होंने करीब तीन साल तक फिजियोथेरेपी की और फिर से सामान्य जीवन की ओर लौटीं। इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई।
