'धुरंधर' की कायल हुईं स्मृति ईरानी: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना समेत स्टार कास्ट की तारीफ कर कही बड़ी बात

स्मृति ईरानी ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ की
Dhurandhar: अभिनेत्री और राजनेता स्मृति ईरानी ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की का सपोर्ट किया है। फिल्म को लेकर हो रही आलोचनाओं पर रिएक्ट करते हुए स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने फिल्म और इसके कलाकारों की खुलकर तारीफ की और कहा कि यह फिल्म उन लोगों के साहस और बलिदान की याद दिलाती है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान दिया।
फिल्म की टीम की तारीफ
स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि ‘धुरंधर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन असंख्य कहानियों की प्रतिध्वनि है जिन्हें देश ने खोया है।
उन्होंने लिखा, “अगर आपने किसी शहीद की पत्नी की आंखों में झांका है, अगर आपने जम्मू के जगती कैंप की खामोशी महसूस की है, अगर आपने श्रीनगर के शारिका देवी मंदिर के वीरान प्रांगण देखे हैं, या संसद हमले और 26/11 के गवाहों से मुलाकात की है, तो ‘धुरंधर’ में कुछ भी ऐसा नहीं जो आपको आक्रोशित करे — आखिरकार यह एक फिल्म ही तो है।”
स्मृति ईरानी ने निर्देशक आदित्य धर की कला और शोध को ‘बेहतरीन’ बताया। अक्षय खन्ना के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि उनके चेहरे की व्यथा दर्शकों तक सीधे पहुंचती है। वहीं रणवीर सिंह की ‘बोलती आंखों’ को उन्होंने बेहद प्रभावशाली बताया। उन्होंने लिखा कि अर्जुन रामपाल की खतरनाक स्क्रीन-प्रेजेंस और संगीत की तीव्रता फिल्म को और शक्तिशाली बनाती है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के चयन की भी उन्होंने खूब तारीफ की।
आर माधवन की तारीफ की
आर. माधवन को लेकर उन्होंने कहा, “जिन्होंने अजित डोभाल जैसी हस्ती को करीब से देखा है, वे शायद माधवन को उनके सिनेमाई रूप में देखकर थोड़ा अजीब महसूस करें, लेकिन उन्हें निभाने के लिए इससे बेहतर कोई और अभिनेता नहीं हो सकता।”
फिल्म के बारे में
‘धुरंधर’ एक जासूसी थ्रिलर है जिसकी पृष्ठभूमि पाकिस्तान के कराची के लियारी इलाके में बसे आतंकी नेटवर्क पर आधारित है। रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं जो इस नेटवर्क में घुसपैठ करता है। फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की और भारत में 180 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है।
