Salman Khan Birthday: सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर होने वाला है बड़ा धमाल, जानिए क्या होगा खास

सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर होने वाला है बड़ा धमाल, जानिए क्या होगा खास
X

सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर होगा खास जश्न

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस जश्न की बड़ी तैयारी चल रही है। खबर है कि सेलिब्रेशन उनके पनवेल फार्महाउस में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच मनाया जाएगा।

Salman Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को 60 साल के हो जाएंगे। उनके जन्मदिन को खास अंदाज में मनाए जाने की तैयारी जोरों से चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अपने 60वें जन्मदिन के खास मौके पर सलमान एक प्राइवेट कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं जो उनके पनवेल फार्महाउस में होगा और इसमें सिर्फ परिवार, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा सहयोगी शामिल होंगे।

पनवेल फार्महाउस में होगी जन्मदिन की जश्न

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल की तरह, सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस में एक निजी पार्टी देंगे। परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा, गेस्ट लिस्ट में उनके सभी निर्देशक शामिल होंगे, जिनके साथ उन्होंने अब तक काम किया है।

जश्न को और खास बनाने के लिए एक स्पेशल वीडियो तैयार किया गया है, जिसमें सलमान के साथ काम करने वाले सभी निर्देशकों ने उनके साथ बिताए अनुभव और संदेश साझा किए हैं। यह ट्रिब्यूट उनके सिनेमा सफर को समर्पित है और उन्हें एक तोहफे के रूप में दी जाएगी।


जन्मदिन समारोह का अंदाज

सूत्र ने बताया कि समारोह का स्वरूप हर बार की तरह निजी रहेगा। सलमान के केक काटने के समय ही फैंस को जन्मदिन का छोटा सा नजरिया देखने को मिलेगा। हालांकि यह 60वां जन्मदिन है, फिर भी किसी बड़े भव्य आयोजन की योजना नहीं है और परंपरा का पालन किया जाएगा।

सलमान खान के 60वें जन्मदिन का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि वे बॉलीवुड के तीन खान स्टार्स में आखिरी हैं, जो इस उम्र के पार पहुंचे हैं। पहले शाहरुख खान (2 नवंबर) और आमिर खान (14 मार्च) ने 60 की उम्र पूरी की थी। फिल्मों के जरिए तीनों खान स्टार्स ने हिंदी सिनेमा में स्टारडम और बॉक्स ऑफिस सफलता की परिभाषा बदल दी है, इसलिए सलमान का 60वां जन्मदिन नॉस्टैल्जिक जश्न का मौका बन गया है।

सलमान की अपकमिंग फिल्म

काम की बात करें तो सलमान खान अपूर्वा लखिया की आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 15 जून 2020 के गलवान क्षेत्र के संघर्ष पर आधारित है, जिसमें 200 भारतीय सैनिकों ने चीनी लिबरेशन आर्मी के 1,200 सैनिकों के खिलाफ अपने क्षेत्र की रक्षा की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story