60 साल के हुए सलमान खान: करीना, संजय दत्त-अनिल कपूर समेत सितारों ने सोशल मीडिया पर लगाई बधाईयों की बौछार

सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी।
Salman Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर 2025 को 60 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के खास मौके पर इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, अजय देवगन, संजय दत्त समेत कई सेलेब्स ने सलमान के लिए प्यार भरी विशेज शेयर कीं।
संजय दत्त का खास पोस्ट
संजय दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सलमान को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की।
Bhaijaan happy birthday and love you, god bless you, may god give you health and success.@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/tgV1yuElrT
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) December 27, 2025
एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा- हैप्पी बर्थडे एक ही और इकलौते टाइगर, मजबूत 60 साल, आपसे हमेशा प्यार है।

अभिनेता अनिल कपूर ने सलमान के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए उनकी दोस्ती पर एक भावुक नोट लिखा और कहा कि सालों से दोनों के बीच का रिश्ता वैसा ही बना हुआ है।
Our friendship has always been simple...sometimes we meet more when we’re working on a film together, and sometimes even when we’re not. But the love and bond have always remained the same. I truly hope this friendship, this warmth we share, lasts forever.
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 27, 2025
Welcome to the 60s, my… pic.twitter.com/BXtGZZSU76
फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में सलमान के साथ काम कर चुकीं काजोल ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
Wishing the one and only @BeingSalmanKhan a very happy birthday! pic.twitter.com/beM6dabWsP
— Kajol (@itsKajolD) December 27, 2025
वहीं अजय देवगन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान को “सबका भाई, सबकी जान” बताते हुए आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं दीं

शिल्पा शेट्टी ने भी सलमान के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर उन्हें हमेशा की तरह एनर्जेटिक और खास बताया।
पनवेल फार्महाउस में हुआ जश्न
सलमान खान ने अपना जन्मदिन पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया। इस खास जश्न की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सलमान के जन्मदिन का खुशनुमा माहौल साफ नजर आ रहा है।
60 साल की उम्र में भी सलमान खान की लोकप्रियता और स्टारडम बरकरार है, और उनके जन्मदिन पर मिले ढेरों प्यार भरे संदेश इस बात का सबूत हैं कि वह आज भी फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के दिलों पर राज करते हैं।
