60 साल के हुए सलमान खान: करीना, संजय दत्त-अनिल कपूर समेत सितारों ने सोशल मीडिया पर लगाई बधाईयों की बौछार

सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी।
X

सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, अजय देवगन समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें खास अंदाज़ में बधाई दी।

Salman Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर 2025 को 60 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के खास मौके पर इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, अजय देवगन, संजय दत्त समेत कई सेलेब्स ने सलमान के लिए प्यार भरी विशेज शेयर कीं।

संजय दत्त का खास पोस्ट

संजय दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सलमान को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की।

एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा- हैप्पी बर्थडे एक ही और इकलौते टाइगर, मजबूत 60 साल, आपसे हमेशा प्यार है।


अभिनेता अनिल कपूर ने सलमान के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए उनकी दोस्ती पर एक भावुक नोट लिखा और कहा कि सालों से दोनों के बीच का रिश्ता वैसा ही बना हुआ है।

फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में सलमान के साथ काम कर चुकीं काजोल ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

वहीं अजय देवगन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान को “सबका भाई, सबकी जान” बताते हुए आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं दीं


शिल्पा शेट्टी ने भी सलमान के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर उन्हें हमेशा की तरह एनर्जेटिक और खास बताया।

पनवेल फार्महाउस में हुआ जश्न

सलमान खान ने अपना जन्मदिन पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया। इस खास जश्न की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सलमान के जन्मदिन का खुशनुमा माहौल साफ नजर आ रहा है।

60 साल की उम्र में भी सलमान खान की लोकप्रियता और स्टारडम बरकरार है, और उनके जन्मदिन पर मिले ढेरों प्यार भरे संदेश इस बात का सबूत हैं कि वह आज भी फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के दिलों पर राज करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story