सेलेब्स ने मनाया करवाचौथ: शिल्पा, रवीना से मीरा तक बॉलीवुड हसीनाओं का रॉयल लुक, प्रियंका-निक का रोमांटिक अंदाज

बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया करवा चौथ 2025
X

बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया करवा चौथ 2025

शिल्पा शेट्टी, मीरा राजपूत, रवीना टंडन और कई बॉलीवुड सितारों ने करवा चौथ 2025 का त्योहार बड़े ही खास अंदाज में मनाया। सोशल मीडिया पर इनकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं।

Karwa Chauth 2025 Bollywood Celebration: बॉलीवुड सेलेब्स ने इस साल करवाचौथ का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया। हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर और सुनिता कपूर के जुहू स्थित घर पर ग्रैंड करवाचौथ सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ जिसमें कई फिल्मी हस्तियां पहुंचीं।

इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी, मीरा राजपूत, रवीना टंडन, गीता बसरा और नताशा दलाल जैसी खूबसूरत हसीनाएं एक साथ नज़र आईं। सोशल मीडिया पर इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं।

शिल्पा शेट्टी का खूबसूरत अंदाज

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करवा चौथ की झलकियाँ साझा कीं। एक वीडियो में वे रवीना टंडन, मीरा राजपूत और नताशा दलाल के साथ सजी-संवरी थाली हाथ में लेकर पूजा करती नज़र आ रही हैं। शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ भी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "धन्य हूं।"

वहीं, मीरा राजपूत ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गीता बसरा और नताशा के साथ एक प्यारी सी फोटो साझा की।



एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में अपनी पति निक जोनस के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर करवाचौथ की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें वह निक जोनस के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आईं।

इस खास दिन पर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने भी अपने जश्न की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। दोनों ने एक साथ सजी हुई पूजा की थाली के साथ पोज़ दिया, और एक तस्वीर में जैकी, रकुल को किस करते नज़र आए।

अभिनेता आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी इस पर्व को खास अंदाज़ में मनाया।

इसके अलावा, रंदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने भी करवा चौथ पर साथ में खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story