Trolling: कपिल शर्मा ने क्रिकेट कोच को कहा शाहरुख खान तो हुए ट्रोल, जवाब में ट्रोलर की उड़ाई खिल्ली

कपिल शर्मा ने क्रिकेट कोच को कहा शाहरुख खान तो हुए ट्रोल, जवाब में ट्रोलर की उड़ाई खिल्ली
X

Kapil Sharma|Instagram

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपने एक कॉमेडी मोमेंट को लेकर कपिल शर्मा ट्रोलिंग का शिकार हो गए। उन्होंने शाहरुख खान की चक दे इंडिया को लेकर एक तंज कसा था। इसपर अब कपिल ने खुद सोशल मीडिया पर उस ट्रोल को जवाब दिया है।

Kapil Sharma: कॉमेडियन और टीवी होस्ट कपिल शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ और उससे जुड़ा एक हल्का-फुल्का मज़ाक, जिसे कुछ लोगों ने जरूरत से ज्यादा गंभीरता से ले लिया। शो के एक हालिया एपिसोड के बाद कपिल को ट्रोल किया गया, लेकिन उन्होंने भी मज़ाकिया अंदाज़ में ट्रोलर को जवाब देकर मामला शांत कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हालिया एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेहमान बनकर पहुंची थी। इस दौरान टीम के कोच अमोल मज़ुमदार भी मौजूद थे। कपिल ने वर्ल्ड कप जीतने पर अमोल की तारीफ करते हुए उनकी तुलना फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान के किरदार से कर दी।

कपिल ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि सोशल मीडिया पर लोग अमोल की तुलना शाहरुख खान से कर रहे हैं और वह भी काफी हैंडसम हैं। इस पर अमोल मुस्कुरा दिए। तभी क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने हंसी-मजाक में कहा कि कोच ने तो अपना नाम भी अमोल मज़ुमदार से बदलकर ‘कबीर मज़ुमदार’ कर लिया है, जो फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम था।


सोशल मीडिया पर यूजर ने किया ट्रोल

इस मज़ाक पर एक X यूज़र नाराज़ हो गया और उसने कपिल को ‘इडियट’ कहते हुए लिखा कि चक दे इंडिया का असली हीरो हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी थे, न कि फिल्म का किरदार। यूज़र ने कपिल पर बिना तथ्य जाने मज़ाक करने का आरोप लगाया।

कपिल ने इस आलोचना का जवाब भी अपने अंदाज़ में दिया। उन्होंने लिखा- महोदय, मैंने कबीर खान कब कहा? मैंने शाहरुख खान कहा था, और वो भी मज़ाकिया अंदाज़ में, जो आपको कभी समझ नहीं आएगा क्योंकि आपका तानसेन तो बेसुरा है, हा हा हा (यानी- मजाक समझने की समझ नहीं है)। खैर, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। खुश रहें और खुशियां फैलाएं।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीज़न चर्चा में बना हुआ है। अब तक शो में प्रियंका चोपड़ा और हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम जैसी बड़ी हस्तियां नजर आ चुकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story