'जानवरगिरी मत करिए': कैलाश खेर के ग्वालियर कॉन्सर्ट में बेकाबू हुई भीड़, सिंगर ने भड़क कर छोड़ा स्टेज; Video Viral

ग्वालियर कॉन्सर्ट के दौरान बेकाबू भीड़ पर भड़के कैलाश खेर, बीच में रोका शो
X

ग्वालियर कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ बेकाबू होने पर कैलाश खेर मंच पर नाराज होते दिखे।

ग्वालियर में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर गुस्से में आ गए जब भीड़ बेकाबू हो गई। उन्होंने अपना प्रोग्राम बीच में ही रोक दिया और लोगों से माइक पर ठीक बर्ताव करने की चेतावनी दी।

Kailash Kher Video: मशहूर गायक कैलाश खेर अपने हालिया कॉन्सर्ट के दौरान ऑडियंस पर भड़कते नजर आए। 25 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित एक म्यूजिकल कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई जिसके चलते उन्हें अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा। इस दौरान सिंगर ऑडियंस पर नाराज़ हो गए और उन्होंने माइक पर ही दर्शकों को सख्त लहजे में अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी। इस घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

वीडियो हुआ वायरल

कॉन्सर्ट के दौरान कई लोग बैरिकेड्स कूदते हुए नजर आए, कतारें तोड़ी गईं और स्टेज के करीब पहुंचने की होड़ मच गई। स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई जब कुछ दर्शक सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज करते हुए सीधे मंच की ओर बढ़ने लगे, जिससे आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कैलाश खेर का फूटा गुस्सा

हालात बिगड़ते देख कैलाश खेर ने माइक संभाला और सीधे दर्शकों से बात की। उन्होंने कहा, “हम आपकी प्रशंसा कर रहे हैं और आप इतनी जानवरगिरी कर रहे हैं। जानवरगिरी मत करिए, प्लीज़। अगर कोई हमारे इंस्ट्रूमेंट्स या इक्विपमेंट के पास आया तो हम शो बंद कर देंगे।”

इसके बाद भी जब स्थिति नियंत्रण में नहीं आई, तो कैलाश खेर ने पुलिस अधिकारियों से मंच पर आकर हालात संभालने की अपील की। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों के बावजूद भीड़ को काबू में नहीं किया जा सका। आखिर में सिंगर ने अपना कार्यक्रम रोकते हुए कहा, “आपको मैं प्रणाम करता हूं,” और मंच से हट गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story