Tejasswi Prakash: गुलाबी ड्रेस में तेजस्वी का नो-मेकअप लुक, कैमरा देखते ही मुस्कुराने लगीं

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का पिंक ड्रेस लुक
X

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का सिंपल लुक (Image varinder chawla) 

Tejasswi Prakash: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश गुलाबी ड्रेस में बिना मेकअप और ओपन हेयर लुक में दिखीं, यानी सिंपल लुक में भी काफी खूबसूरत नजर आईं।

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश हमेशा अपने स्टाइल और नेचुरल ब्यूटी के लिए चर्चा में रहती हैं। चाहे रैम्प पर वॉक हो, कोई इवेंट अटेंड करना हो या कैज़ुअल आउटिंग, तेजस्वी का फैशन सेंस हमेशा फैंस को इंस्पायर करता है। हाल ही में, एक्ट्रेस को गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस में स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने बिना मेकअप और ओपन हेयर के साथ सिंपल लुक में चार चांद लगा दिए।

गुलाबी रंग की ड्रेस में दिखीं गॉर्जियस

तेजस्वी प्रकाश ने इस बार अपने लिए एक सॉफ्ट पिंक कलर की ड्रेस चुनी, जो उन पर बेहद सूट कर रही थी। पिंक कलर न केवल उनकी स्किन टोन को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था, बल्कि इसने उनके लुक को फ्रेश और यंग वाइब दी। ड्रेस का डिजाइन सिंपल होने के बावजूद स्टाइलिश था, जो डे टाइम लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

नेचुरल ब्यूटी का जलवा

आजकल जहां ज्यादातर सेलेब्स हैवी मेकअप और ग्लैमरस लुक के बिना पब्लिक में नजर नहीं आते, वहीं तेजस्वी ने बिना मेकअप के भी साबित कर दिया कि असली खूबसूरती नेचुरल लुक में ही है। उनका फ्रेश फेस और स्माइल फैंस के दिल जीतने के लिए काफी थी।

ओपन हेयर स्टाइल से मिला कैजुअल टच

तेजस्वी ने अपने बालों को खुला रखा, जिससे उनके लुक में एक कैजुअल और रिलैक्स्ड टच आया। बालों का सॉफ्ट टेक्सचर और पिंक ड्रेस का कॉम्बिनेशन उन्हें एक ड्रीमी और एलिगेंट वाइब दे रहा था।

कैमरे के सामने मुस्कुरा रही थीं

तेजस्वी की पर्सनालिटी में उनकी प्यारी मुस्कुराहट एक खास आकर्षण है। कैमरे को देखते ही उनकी हल्की मुस्कान ने पूरे लुक को और ज्यादा खूबसूरत और कैंडिड बना दिया। यह दिखाता है कि कॉन्फिडेंस और पॉजिटिव एनर्जी किसी भी लुक को परफेक्ट बनाने में कितनी अहम होती है।

स्टाइलिंग टिप्स

  • सॉफ्ट पेस्टल शेड्स की सिंपल ड्रेस चुनें।
  • हेवी मेकअप की जगह नो-मेकअप लुक ट्राई करें।
  • बालों को ओपन और नैचुरल रखें।
  • एक्सेसरीज कम रखें – जैसे छोटे इयररिंग्स या नाजुक चेन।
  • स्माइल को अपना बेस्ट एक्सेसरी बनाएं।

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सिंपल आउटफिट और नेचुरल ब्यूटी का कॉम्बिनेशन हमेशा ही फैशनेबल और टाइमलेस होता है। उनकी पिंक ड्रेस, ओपन हेयर और नो-मेकअप लुक ने न केवल उनके फैंस को इंप्रेस किया, बल्कि फैशन लवर्स के लिए भी एक नया ट्रेंड सेट कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story