Akshaye Khanna: 'दृश्यम 3' छोड़ने पर अक्षय खन्ना को मेकर्स ने भेजा लीगल नोटिस, इस एक्टर को मिला रोल

धुरंधर की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 छोड़ दी है।
X

'धुरंधर' की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' छोड़ दी है।

फिल्म 'दृश्यम 3' को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। निर्माता कुमार मंगत पाठक ने अभिनेता अक्षय खन्ना पर शूटिंग से पहले फिल्म छोड़ने का आरोप लगाते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजा है।

Akshaye Khanna exits Drishyam 3: फिल्म दृश्यम 3 को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। निर्माता कुमार मंगत पाठक ने अभिनेता अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की पुष्टि की है।

निर्माता के अनुसार, अक्षय ने शूटिंग शुरू होने से महज़ दस दिन पहले फिल्म छोड़ दी, जिससे प्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ। अब अक्षय की जगह जयदीप अहलावत फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

विग पहनने को लेकर छिड़ा विवाद

कुमार मंगत पाठक ने बताया कि अक्षय खन्ना के साथ लंबी बातचीत और कई बार फीस को दोबारा तय करने के बाद एक औपचारिक एग्रीमेंट साइन किया गया था। सब कुछ तय होने के बावजूद, अक्षय ने ऐन वक्त पर फिल्म से बाहर होने का फैसला कर लिया। विवाद की जड़ उनके विग पहनने की मांग बताई जा रही है।

निर्माता के मुताबिक, दृश्यम 3 सीधे दृश्यम 2 की कहानी से आगे बढ़ती है, ऐसे में किरदार के लुक में अचानक बदलाव से कंटिन्यूटी की समस्या पैदा होती। निर्देशक अभिषेक पाठक ने अक्षय को यह बात समझाई, जिसके बाद उन्होंने शुरुआत में विग न पहनने पर सहमति दे दी थी। लेकिन बाद में अपने करीबी लोगों की सलाह पर उन्होंने फिर से विग पहनने की मांग रखी और अंततः फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया।

अक्षय खन्ना पर निर्माता के आरोप

एक इंटरव्यू में कुमार मंगत पाठक ने अक्षय खन्ना के व्यवहार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सेक्शन 375 और दृश्यम 2 से पहले अक्षय के पास काम नहीं था और इंडस्ट्री में उनके अनप्रोफेशनल रवैये को लेकर पहले से शिकायतें रही हैं। निर्माता का दावा है कि हालिया सफलता के बाद अक्षय खुद को सुपरस्टार समझने लगे हैं और यही रवैया उनके फैसलों में झलकता है।

निर्माता ने यह भी कहा कि अक्षय के अचानक बाहर होने से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसके चलते लीगल नोटिस भेजा गया है। अभी तक इस नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला है।

जयदीप अहलावत को मिला रोल


अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद अब जयदीप अहलावत को फिल्म में कास्ट किया गया है। कुमार मंगत पाठक ने जयदीप की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें न सिर्फ एक बेहतर अभिनेता, बल्कि एक बेहतर इंसान भी मिला है। उन्होंने याद दिलाया कि जयदीप के करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक आक्रोश (2010) को उन्होंने ही प्रोड्यूस किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story