Dhanush-Mrunal Wedding: मृणाल ठाकुर संग शादी की खबरों पर धनुष की ओर से आई बड़ी खबर; जानिए क्या कहा

धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैली थीं।
Dhanush-Mrunal Wedding Rumour: अभिनेता धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें सामने आई हैं। शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दोनों इस साल वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी कर सकते हैं। हालांकि अब इन रूमर्स पर विराम लग चुका है, क्योंकि धनुष की ओर से बड़ा बयान जारी हुआ है।
तमिल सुपरस्टार के करीबी सूत्रों ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें “फर्जी और बेबुनियाद” बताया है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दोनों ने 14 फरवरी को शादी की तारीख तय कर ली है और यह समारोह बेहद निजी होगा। इन खबरों ने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खासी चर्चा बटोरी थी, खासकर इसलिए क्योंकि दोनों कलाकार अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर हमेशा सतर्क रहे हैं। हालांकि, अब इस पूरे मामले पर धनुष से जुड़े एक करीबी व्यक्ति ने साफ इनकार कर दिया है।
करीबी सूत्रों ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धनुष के एक करीबी सहयोगी से जब इस शादी की खबरों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “यह पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद है। लोग ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें।” इस बयान के बाद वैलेंटाइन डे वेडिंग को लेकर चल रही चर्चाओं पर फिलहाल विराम लग गया है।
पहले भी उड़ी थीं रिलेशनशिप की अफवाहें
यह पहला मौका नहीं है जब धनुष और मृणाल का नाम एक साथ जोड़ा गया हो। कुछ महीने पहले भी दोनों के कथित रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। अगस्त 2025 में मृणाल ठाकुर ने इन अफवाहों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी थी।
एक मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने साफ कहा था, “धनुष मेरे लिए सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं।” उन्होंने यह भी बताया था कि शुरुआत में उन्हें इन खबरों पर हंसी आई थी।
‘सन ऑफ सरदार 2’ इवेंट से बढ़ी थीं चर्चाएं
मृणाल ने यह भी स्पष्ट किया था कि धनुष उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग में खास तौर पर उनके लिए नहीं आए थे। “उस इवेंट के लिए उन्हें अजय देवगन ने आमंत्रित किया था, इसमें किसी को गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए,” उन्होंने कहा था।
दोनों की नजदीकियों को लेकर अफवाहें तब और तेज हो गई थीं, जब फिल्म की स्क्रीनिंग का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे आपस में बातचीत करते नजर आए। इसके अलावा, मृणाल का धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ की रैप-अप पार्टी में शामिल होना और उनकी बहनों के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत भी चर्चा का विषय बनी।
