Cannes 2025 में आलिया भट्ट की ‘साड़ी’ से हटीं नजरें: 'बेबी बंप' पर अटकीं निगाहें! फैंस बोले- फिर मां बनने वाली हैं क्या?

alia Bhatt pregnant Agian?
X

alia Bhatt pregnant Agian? 

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। पहले दिन एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर जब रेड कार्पेट पर एंट्री ली, तो उनका लुक जितना चर्चाओं में रहा, उतनी ही तेज़ी से प्रेग्नेंसी की अफवाहें भी उड़ने लगीं।

Cannes 2025: बॉलिवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। पहले दिन एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर जब रेड कार्पेट पर एंट्री ली, तो उनका लुक जितना चर्चाओं में रहा, उतनी ही तेज़ी से प्रेग्नेंसी की अफवाहें भी उड़ने लगीं।

वहीं, क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया भट्ट ने रेड कार्पेट पर ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई देखता रह गया। गुच्ची द्वारा डिजाइन की गई पहली साड़ी इंस्पायर ड्रेस को पहनकर उन्होंने फैशन की दुनिया में नया इतिहास रच दिया। लेकिन जहां एक ओर उनके ग्लैमरस लुक की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी हल्की उभरी हुई पेट की झलक से प्रेग्नेंसी रूमर्स चर्चा में आ गई। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी तस्वीरों में "बेबी बंप" देखने का दावा किया। वहीं कई यूजर्स ने तो आलिया से सवाल किया कि - क्या वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं? हालांकि यह सिर्फ अफवाहं और अटकलें है। अब तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आलिया का कान में फर्स्ट लुक
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खूबसूरत गाउन पहनकर कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर उतरी थी, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थी। हालांकि इस बॉडिकॉन ड्रेस से प्रेग्नेंसी रूमर्स से चर्चा में आ गई थीं। यूजर्स का दावा है कि इस ड्रेस में एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आ रहा है, जिससे यूजर्स आलिया की दूसरी प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगाने लगें।


ब्लैक ऑफ शॉल्डर गाउन में ढाया कहर

एक्ट्रेस ने कान्स में अपने दूसरे लुक के लिए बेहद अनोखा और सुंदर गाउन सिलेक्ट किया। रात के समय एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लैक शिमरी बॉडीगाउन पहना, जिसमें जबरदस्त कहर ढा रही थी। इस रॉयल और ग्लैमर लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने क्राउन-इंस्पायर्ड हेड एक्सेसरी और मैचिंग ईयररिंग्स को पेयर किया, जो उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहे थे।

Gucci की जालीदार साड़ी में बिखेरा ग्लैमर का जलवा

बॉलिवुड डीवा आलिया भट्ट ने 24 मई को कान्स की क्लोजिंग सेरोमनी के दिन बेहद ही यूनिक साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लिया। उनके इस लुक की हर जगह चर्चा हो रही हैं। क्योंकि यह साड़ी इंस्पायर ड्रेस मशहूर फैशन हाउस गूची (Gucci) ने पहली बार तैयार की थी। बता दें, आलिया भट्ट इस लग्जरी फैशन हाउस की पहली भारतीय वैश्विक ब्रांड एंबेसडर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story