Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, सफेद साड़ी और सिंदूर में दिखा रॉयल लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, सफेद साड़ी और सिंदूर में दिखा रॉयल लुक
X
बुधवार 21 मई को बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में सफेद साड़ी और माथे पर सिंदूर लगाकर पहुंची, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारतीय संस्कृति और सौंदर्य जब ग्लोबल मंच पर साथ आते हैं, तो हर नजर ठहर जाती है। इस साल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने अपने पहले लुक में सफेद आइवरी साड़ी पहनी, माथे पर सिंदूर सजाया और पारंपरिक गहनों के साथ एक बार फिर भारत की गरिमा और विरासत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया।


रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या की एंट्री किसी महारानी की तरह रही। सफेद साड़ी में उनका लंबा पल्लू और ट्रेंडी लेस ट्रेल एक परंपरागत और आधुनिक फ्यूज़न का अद्भुत मेल था। उन्होंने हाथ जोड़कर 'नमस्ते' किया और कैमरों के सामने फ्लाइंग किस देकर सबका दिल जीत लिया।

22वीं बार कान्स की शान बनीं ऐश्वर्या

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में यह ऐश्वर्या का 22वां रेड कार्पेट वॉक रहा। लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में उन्होंने ‘द हिस्ट्री ऑफ साउंड’ फिल्म के प्रीमियर में हिस्सा लिया। ऐश्वर्या की कान्स जर्नी 2002 में शुरू हुई थी, जब उनकी फिल्म ‘देवदास’ का प्रीमियर यहां हुआ था।

सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
रेड कार्पेट से ऐश्वर्या की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। प्रशंसकों ने ऐश्वर्या की इस ‘देसी क्वीन’ वाली अदा को खूब सराहा और उनके लुक को ‘राजघराने की शोभा’ करार दिया।


कान्स में भारतीय सिनेमा का जलवा
इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल भारतीय सिनेमा के लिए भी खास रहा। नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ को ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ कैटेगरी में चुना गया और 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। स्क्रीनिंग में शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल भी मौजूद थीं।

वहीं, निर्देशक पायल कपाड़िया इस बार मुख्य प्रतियोगिता की जूरी का हिस्सा बनीं हैं, जो उनके लिए और भारत के लिए गर्व की बात है। पायल ने पिछले साल ‘ऑल वी इमैजिन ऐज़ लाइट' फिल्म से इतिहास रचते हुए ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीता था। ऐश्वर्या राय बच्चन का यह लुक एक बार फिर यह साबित करता है कि भारतीय परंपरा और फैशन की जबरदस्त संगति ग्लोबल स्टेज पर भी खूब सराही जाती है। सफेद साड़ी, सिंदूर और आत्मविश्वास से भरे इस लुक में ऐश्वर्या ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को बखूबी दर्शाया।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story