Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NMAT Result 2019 : जीएमएसी ने जारी किया एनएमएटी 2019 का परिणाम

NMAT Result-2019 : जीएमएसी ने एनएमएटी 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है । जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाइट nmat.org.in. पर चेक करें।

जीएमएसी ने जारी किया एनएमएटी 2019 का परिणाम
X
एनएमएटी परिणाम 2019 (फाइल फोटो)

ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (जीएमएसी ) ने 16 जनवरी 2020 को एनएमएटी- 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है । जिन परीक्षार्थियों ने एनएमएटी- 2019 परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट nmat.org.in. पर जाकर देखें ।

एनएमएटी 2019 के परिणाम में पेपर के प्रत्येक खंड से एक स्केल स्कोर शामिल है। एनएमएटी- 2019 का अंतिम स्कोरकार्ड 31 मार्च 2020 तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। देशभर के 23 बी स्कूलों में एमबीए प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।

एनएमएटी 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाता है। जब स्कोरिंग बॉडी द्वारा स्कोरकार्ड जारी किया जाता है। परिणाम की जांच करने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। एक बार अंतिम स्केल किए गए स्कोर की गणना करने के बाद परिणाम स्कूलों के आवेदकों को भेजे जाएंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

चरण-1: nmat.org.in.पर जाएं

चरण-2: एक पेज खुलेगा

चरण-3: मांगी गई जानकारी भरें

चरण-4: सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें

और पढ़ें
Next Story