Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Assam Jail Warden Recruitment 2020 : 10वीं पास लोगों के लिए बंपर भर्ती, 54000 रुपए मिलेगी सैलरी

Assam Jail Warden Recruitment 2020 : राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने 10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया है। चयनित उम्मीदवारों को 54 हजार रुपए तक वेतन मिलेगा।

Assam Jail Warden Recruitment 2020: 10वीं पास लोगों के लिए बंपर भर्ती, 54000 रुपए मिलेगी सैलरी
X
असम जेल वार्डन भर्ती 2020

Assam Jail Warden Recruitment 2020:राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने जेल विभाग में जेल वार्डन के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in या assampolice.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 है।

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम पहले 135 पदों के लिए अपनी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था, बाद में 38 पद और जोड़े गए और अब इस भर्ती के माध्यम से कुल 173 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) को पास करना होगा।


असम जेल वार्डन भर्ती 2020: पदों का विवरण

विभाग - राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम

पद का नाम - जेल वार्डन

कुल पद - 173

असम जेल वार्डन भर्ती 2020: पात्रता

शिक्षा: शिक्षा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

आयु: आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2018 को की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

असम जेल वार्डन भर्ती 2020: वेतन

असम जेल वार्डन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 14000 रुपये से 49,000 रुपये और अतिरिक्त वेतन ग्रेड वेतन 5000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।


असम जेल वार्डन भर्ती 2020: परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी और इसमें 75 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और असमिया में होगा। अंग्रेजी, अंकगणित, सामान्य विज्ञान, तार्किक तर्क, भारतीय इतिहास / संस्कृति / भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, सामान्य जागरूकता प्रत्येक में 10 अंक होंगे और असम का इतिहास, भूगोल, नीति और अर्थव्यवस्था परीक्षा में 15 अंक ले जाएगा। पीईटी 15 अंकों के लिए होगा और पाठ्येतर गतिविधियों को 10 अंकों से सम्मानित किया जाएगा; कुल 100 अंक ले रहा है।

और पढ़ें
Next Story