21 जनवरी को लॉन्च हो रही है वोल्वो की ये दमदार eSUV, इसकी रेंज और फीचर्स देख हैरान रह जायेंगे

21 जनवरी 2026 को वोल्वो अपनी नई मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV EX60 से पर्दा उठाने जा रही है
सोशल मीडिया के अनुसार ये eSUV सिंगल चार्ज में 810Km तक दौड़ सकती है जो सबसे लंबी रेंज वाली SUVs हो सकती है
इसमें 400kW DC फास्ट चार्जर से जुड़ने पर EX60 महज़ 10 मिनट में करीब 340Km की रेंज जोड़ लेती है
EX60 में दिया गया 800-वोल्ट इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर ज्यादा पावर को कम करंट में संभालता है, जिससे गर्मी कम और एफिशिएंसी ज्यादा मिलती है
इसके ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप में ये SUV हर तरह के रास्तों पर बेहतर ग्रिप और स्टेबल ड्राइविंग का भरोसा देती है
नॉर्थ अमेरिका के EPA स्टैंडर्ड के अनुसार, EX60 करीब 400 मील (644Km) की रेंज देने में सक्षम होगी
लंबे समय तक भरोसा देने के लिए वोल्वो EX60 के साथ 10 साल की बैटरी पैक वारंटी भी ऑफर कर रही है
वोल्वो ने ब्रीथ बैटरी टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर खास सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिससे चार्जिंग के दौरान बैटरी का तापमान कंट्रोल में रहता है
EX60 वोल्वो के नए SPA3 इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनी पहली SUV है, जिसे शुरू से ही सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए डिजाइन किया गया है
इस टेक्नोलॉजी में बैटरी पैक सीधे चेसिस का हिस्सा बन जाता है, जिससे गाड़ी ज्यादा मजबूत, सुरक्षित और बेहतर बैलेंस वाली बनती है
EX60 में पहली बार मेगा कास्टिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है, जिससे पार्ट्स कम, वजन हल्का और मैन्युफैक्चरिंग ज्यादा एफिशिएंट हो जाती है
More Stories