ट्रायम्फ ने इन दो बाइक में किया बड़ा बदलाव, देखें ये नए दमदार फीचर्स

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 2026 के लिए अपनी Trident 660 और Tiger Sport 660 को पूरी तरह रिफ्रेश कर दिया है
अपडेट के बाद दोनों बाइक्स पहले से ज्यादा पावरफुल, शार्प और प्रीमियम महसूस होती हैं
अब दोनों बाइक्स में अपडेटेड 660cc ट्रिपल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 95 PS की पावर देता है
2026 Trident 660 में चौड़ा और रीडिज़ाइन किया गया फ्यूल टैंक दिया गया है
नई LED हेडलाइट, अपडेटेड सीट और शार्प डिजाइन Trident 660 को पहले से ज्यादा मॉडर्न बनाते हैं
Trident 660 अब कॉस्मिक येलो, स्टोन ग्रे और स्नोडोनिया व्हाइट जैसे नए रंगों में आती है
बेहतर हैंडलिंग के लिए नया शोवा रियर सस्पेंशन और आगे 41mm USD बिग-पिस्टन फोर्क्स मिलते हैं
Tiger Sport 660 में अब 18.6 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे लॉन्ग राइड्स में बार-बार रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी
नया फ्रंट फेसिया, रेडिएटर काउल और हीटेड ग्रिप्स व हैंडगार्ड जैसे ऑप्शन इसे हर मौसम की बाइक बनाते हैं
UK में 2026 Trident 660 की कीमत लगभग 9.95 लाख रूपये और Tiger Sport 660 की 11.42 लाख रूपये रखी गई है
यह दोनों बाइक्स मार्च 2026 से वहां मिलेंगी, जबकि भारत में लॉन्च साल के अंत तक संभव है
More Stories