CNG वाली ये 7 दमदार SUV कार, माइलेज 28 km तक का

सबसे पहले बात करें मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई SUV विक्टोरिस लॉन्च की है
कंपनी ने इस कार में 1.5-लीटर का दमदार इंजन दिया है और इसका माइलेज 27.02 km/kg तक जाता है
इसके बाद नाम आता है मारुति की सबसे पॉपुलर SUV ब्रेज़ा का CNG वेरिएंट भी मार्केट में उपलब्ध है
इसमें 1.5-लीटर का दमदार इंजन और फैक्ट्री-फिटेड CNG सिस्टम मिलता है और इसका माइलेज 25.51 km/kg तक जा सकता है
टाटा नेक्सन भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है और अब इसका CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है
टोयोटा ने अपनी SUV अर्बन क्रूजर टैसर को CNG के साथ पेश किया है और इसका माइलेज 28.51 km/kg तक जा सकता है
फ्रोंक्स को भी मारुति ने CNG वेरिएंट्स Sigma और Delta ट्रिम में लॉन्च किया है और इसका माइलेज भी 28.51 km/kg तक जा सकता है
हुंडई एक्सटर हाल ही में लॉन्च हुई माइक्रो SUV है, और इसका CNG वेरिएंट छोटे परिवारों के लिए परफेक्ट माना जा रहा है
टाटा पंच CNG बाजार की सबसे अफोर्डेबल SUV है और इसमें 1.2-लीटर इंजन और ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है
More Stories