KTM का बड़ा धमाका 390 Adventure पर मिल रहा है ये फ्री सब, साथ ही 10 साल की वारंटी भी

2026 की शुरुआत KTM इंडिया ने अपने एडवेंचर बाइक फैंस के लिए धमाकेदार ऑफर से की है
KTM 390 Adventure और 390 Adventure X पर लिमिटेड पीरियड न्यू ईयर बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं
जो राइडर्स लंबे समय से एडवेंचर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे थे, उनके लिए ये ऑफर किसी मौके से कम नहीं है
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को करीब 10,000 रुपये की ऑरिजिनल KTM एक्सेसरीज फ्री मिल रही हैं
ये एक्सेसरीज खास तौर पर खराब रास्तों, लॉन्ग राइड्स और एडवेंचर ट्रिप्स को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं
इस पैकेज में हेडलैंप प्रोटेक्टर, मडफ्लैप एक्सटेंशन, लोअर फेंडर, सेंटर स्टैंड, टूरिंग सीट और बाइक कवर जैसे काम के आइटम्स शामिल है
इन एक्सेसरीज की मदद से बाइक न सिर्फ दिखने में ज्यादा रग्ड लगती है और लॉन्ग टूरिंग में भी ज्यादा भरोसेमंद साबित होती है
KTM इस ऑफर के साथ करीब 2,650 रूपये की कीमत वाली 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है, जो लंबे समय तक बाइक रखने वालों के लिए बड़ी राहत है
जो राइडर्स हर साल हजारों किलोमीटर बाइक चलाते हैं, उनके लिए ये लंबी वारंटी मेंटेनेंस की चिंता काफी हद तक कम कर देती है
KTM 390 Adventure में 398.63cc का सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन मिलता है, जो 46bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करता है
इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स, असिस्ट व स्लिपर क्लच और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है
यह न्यू ईयर ऑफर देशभर की ऑथराइज्ड KTM डीलरशिप्स पर सीमित समय के लिए उपलब्ध है
More Stories