ऑफ-रोड से एक्सट्रीम वेदर तक: डस्टर का 10 लाख KM का दमदार ट्रायल पूरा

Renault India ने नई जनरेशन Duster की झलक दिखा दी है और साफ है कि इस बार SUV सेगमेंट में बड़ा खेल होने वाला है
लॉन्च से पहले इस दमदार SUV को तीन महाद्वीपों में 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा चलाया गया, ताकि हर हालात में इसकी मजबूती परखी जा सके
इसको बर्फीली सड़कों से लेकर तपते रेगिस्तान तक, Duster को -23°C से 55°C तक के तापमान में टेस्ट किया गया है
लेह-लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर भी इस SUV ने अपनी ताकत दिखाई, वहीं वॉटर वेडिंग और डस्ट टनल टेस्ट में भी पास हुई
नए टीज़र में Duster का मस्कुलर लुक फिर से लौटता दिख रहा है, जो पहले मॉडल की पहचान रहा है
फ्रंट में स्लिम हेडलैंप, आईब्रो स्टाइल LED DRL और नया ग्रिल डिजाइन इसे ज्यादा अग्रेसिव बनाता है
साइड प्रोफाइल में स्क्वायर शेप के साथ स्मूद बॉडी लाइंस, मोटी क्लैडिंग और C-पिलर पर छिपे डोर हैंडल्स इसे ग्लोबल SUV फील देते हैं
इस बार भारत में नई Duster सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है, जिसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है
पावर के मामले में यह इंजन लगभग 156hp की ताकत देगा, जो इसे हाईवे और ऑफ-रोड दोनों के लिए तैयार बनाएगा
लॉन्च के बाद Renault Duster की सीधी टक्कर Tata Sierra, Hyundai Creta, Kia Seltos, Nexon, Hyryder और आने वाली नई SUVs से होगी
More Stories