दिल्ली में अलर्ट जारी: CAA लागू होने के बाद जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, कैंपस के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

High security in Jamia Millia After CAA: सीएए लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, दिल्ली के जामिया इस्लामिया के बाहर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सोमवार शाम जामिया मिलिया इस्लामिया कैंपस के अंदर मौजूद कुछ छात्रों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद कैंपस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।
कैंपस के बाहर कड़ी सुरक्षा
जामिया कैंपस के बाहर काफी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनात की गई, जो सोमवार शाम सख्ती बरतते नजर आए। वहीं सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेने के लिए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दरअसल, दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कैंपस के अंदर सीएए लागू होने के कुछ देर बाद ही छात्रों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। हालांकि, कैंपस के बाहर किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं देखने को मिला।
एनआरसी का विरोध करते दिखे छात्र
वहीं एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्रों का एक समूह पोस्टर और बैनर लेकर जामिया परिसर में सीएए और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के खिलाफ नारेबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है। एनएसयूआई की जामिया इकाई ने अपने बयान में कहा कि एनएसयूआई जामिया मिलिया इस्लामिया असंवैधानिक सीएए को लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध जताया है। जामिया एनएसयूआई के अध्यक्ष एनएस अब्दुल हमीद और उपाध्यक्ष दिव्या ज्योति त्रिपाठी ने अपना विरोध दर्ज कराने को लेकर संविधान की प्रस्तावना पढ़ने के लिए कार्यक्रम आयोजन भी किया।

रोहिणी में हिंदू शरणार्थियों ने मनाया जश्न
सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी जमकर जश्न मना रहे हैं। रोहिणी सेक्टर-11 के शरणार्थी कैंप में रहने वाले लोगों में खुशी का माहौल है। यहां पर मौजूद सभी लोग पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद कर रहे हैं। साथ ही, जमकर आतिशबाजी और नाचते गाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार के इस फैसले पर जश्न मनाया।
साथ ही, लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी साफतौर पर दिखाई दी। लोकसभा चुनाव से पहले ये कदम केंद्र की मोदी सरकार का एक बड़ा फैसला माना जा रहा है। केंद्र सरकार ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक लोगों को भारत की नागरिकता देने के मकसद से नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS