Year Ender 2021: खेल जगत में इस साल के सर्वाधिक प्रशंसित खिलाड़ियों के नाम, यहां देखें List

खेल। ये साल खत्म होने वाले है, और इस साल खेल जगत ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कुछ के नाम तो रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धियां दर्ज हुईं तो कुछ खिलाड़ियों को मायूसी और आलोचना झेलनी पड़ी। एक कैलेंडर ईयर में दुनिया ने सब कुछ देखा। जब एथलीटों की बात आती है, तो शीर्ष नामों ने एक बार फिर अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है और खेल की दुनिया में कई नाम ऐसे भी रहे जो विश्व की सबसे प्रशंसित रैंकिंग पुरुषों की सूची में शामिल हुए।
वहीं yougov.com ने विश्व के सबसे प्रशंसित रैंकिंग पुरुषों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट से जुड़े दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर और मैनचेस्टर सिटी और पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में सबसे टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक, रियल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी ने अली डे के अंतरराष्ट्रीय गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व फुटबॉल में सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर बन गए। उन्होंने पुर्तगाल के साथ यूरो 2020 गोल्डन बूट भी पकड़ा और दुनिया भर के अपने फैंस को चौंका दिया। इसके साथ ही इस साल रोनाल्डो ने अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर सिटी में वापसी भी की।
2. लियोनल मेसी
yougov.com की सूची में दुनिया के नंबर वन फुटबॉलर लियोनल मेसी का दूसरे नंबर पर है। ये साल मेसी के लिए काफी शानदार रहा। इसी साल उन्होंने अपने क्लब बार्सिलोना को छोड़कर अर्जेंटीना को पहली बार अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीताई। साथ ही कोपा अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और शीर्ष स्कोरर के रूप में उभरकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गौरव हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में शीर्ष पुरस्कार के लिए रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (Robert Lewandowski) और जोर्जिन्हो को हराकर अपना 7वां बैलन डी'ओर जीता।
3. सचिन तेंदुलकर
'क्रिकेट का भगवान', मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ी भारत के सचिन तेंदुलकर को इस सूची में तीसरा स्थान मिला है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, इस तरह की सूची में पहले भी उनका नाम शामिल रहा है। भारत में क्रिकेट को पहचान दिलाने वालों में से एक सचिन तेंदुलकर भी हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
4. विराट कोहली
2021 का साल विराट कोहली के लिए खास नहीं रहा। इस साल उन्हें अपनी फॉर्म के कारण कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है। विराट कोहली को चेज करने में महारथ हासिल है। आज भी कई बल्लेबाज उन्हें आउट करने का सपना देखते हैं। लेकिन मौजूदा समय में वह एक विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें बीसीसीआई ने वनडे कप्तानी से हटा दिया बावजूद इसके उनकी पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग पर थोड़ा सा भी असर नहीं पड़ा है.