पाक को बड़ा झटका विश्व फुटबाल फेडरेशन ने FIFA से किया आउट
पाकिस्तान के साथ ये क्या किया जानकर चौक जाएगें।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 Oct 2017 4:55 AM GMT
वैश्विक फुटबाल का संचालन करने वाली संस्था फीफा ने बुधवार को पाकिस्तान फुटबाल महासंघ (पीएफएफ) की सदस्यता को तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दिया। पाकिस्तान में अदालत ने फुटबाल के संचालन के लिए प्रशासक को नियुक्त किया था।
इसे भी पढें: FIFA U-17 World Cup: कोलंबिया से भारत के हारने की ये बड़ी वजह
फीफा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पाकिस्तान फुटबाल संघ की सदस्यता तब तक निलंबित रहेगी जब तक महासंघ का कार्यालय और उसके वित्तीय अधिकार अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासक के पास है।
पाकिस्तान को बर्खास्त करने का फैसला फीफा परिषद के ब्यूरो ने लिया जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। फीफा परिषद ब्यूरो ने कहा कि फीफा के नियमों के तहत अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासक को हस्तक्षेप माना जायेगा और स्वतंत्र रूप से पीएफएफ के संचालन के लिए उन्हें इसे छोड़ना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story