विराट ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को भेजा स्पेशल मैसेज, VIDEO हुआ वायरल
विराट कोहली ने फेमस पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को एक वीडियो संदेश भेजा है, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव का माहौल देखने को मिलता है लेकिन कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार के बारे में जो कहा है उसने सभी पाकिस्तानियों का दिल जीत लिया है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे में वनडे सीरीज को लेकर व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने फेमस पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को एक वीडियो संदेश भेजा है। और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि डार अब बिजनेस में उतर आए हैं।
इसे भी पढ़े: शिबानी ने हार्दिक पंड्या को दिया ये चैलेंज, अब तक नहीं आया क्रिकेटर का जवाब
कोहली ने वीडियो संदेश में लिखा है- हेलो अलीम भाई, मैंने सुना है कि आपने नया रेस्टोरेंट खोला है और मैं आपको रेस्टोरेंट खोलने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं। मैं दुआ करता हूं कि जैसे आपने अंपायरिंग की फील्ड में इतना नाम कमाया है, आपका रेस्तरां आगे बढ़े और उतना ही नाम कमाए।
Virat Kohli congratulates Aleem Dar on new business venture@imVkohli is becoming ❤️ just like what @wasimakramlive is to Indians
— Unfeigned (@aiweiin) February 7, 2018
🇵🇰❤️❤️❤️🇮🇳
Play cricket and bring people of both countries closer... Nothing is good in war & hate pic.twitter.com/PtkEv1ZTpT
मैंने ये भी सुना है कि आप इस रेस्तरां के जरिए डेफ बच्चों के लिए स्कूल बनाना चाहते हैं। उसकी जितनी फंडिंग है वो इस रेस्टोरेंट की कमाई के जरिए होगी, मैं आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप इससे जो हासिल करना चाहते हैं, वो जरूर हो।
मैं सब लोगों को बोलूंगा कि एक बार जरूर इनके रेस्तरां जाएं और फूड टेस्ट करके देखें। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। टेस्ट सीरीज़ भारत 2-1 से हारने के बाद वनडे में उसने 2-0 की बढ़त बना ली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App