Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए कभी उपकप्तान नियुक्त नहीं करना चाहिए, जानें रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा...

IND vs AUS 3rd Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है।

IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए कभी उपकप्तान नियुक्त नहीं करना चाहिए, जानें रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा...
X

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। लेकिन केएल राहुल इन दोनों मैचों में नाकाम रहे। इस सीरीज के शुरूआती दोनों मैचों में उन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। अब रवि शास्त्री ने राहुल के भविष्य और भारतीय टीम के उपकप्तान पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए आपको बताते है उन्होंने क्या कहा...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए जब भारतीय टीम की घोषणा की गई तो KL Rahul को उप-कप्तानी सौंपी गई। लेकिन जब अगले दो मैचों के लिए टीम चुनी गई तो केएल राहुल को उपकप्तान पद से हटा दिया गया। अब इस पूरे मामले पर रवि शास्त्री ने अपना रिएक्शन दिया है। पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम में उप-कप्तान नियुक्त करने की कोई जरूरत नहीं है। शास्त्री ने भारतीय टीम में राहुल की स्थिति के बारे में भी विस्तार से बात की है।

प्लेइंग 11 कैसी होनी चाहिए शास्त्री ने बताया

Ravi Shastri ने ICC Review Podcast पर कहा कि यह फैसला टीम मैनेजमेंट करेगा। वह उनके स्वरूप को जानते हैं, वे उनकी मानसिक स्थिति को जानते हैं। वह जानते हैं कि उन्हें शुभमन गिल जैसे व्यक्ति को किस नजर से देखना चाहिए। मैं केवल एक चीज में विश्वास करता हूं, कभी भी भारत के लिए उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहिए। मैं इसके बजाय सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ जाऊंगा और अगर कप्तान को मैदान छोड़ना पड़ता है तो आप एक ऐसे खिलाड़ी को चुनते हैं जो इसे संभाल सकता है। सिर्फ इसलिए कि आपको जटिलताएं पैदा करने की जरूरत नहीं है।

टीम में उपकप्तान का टैग नहीं होगा

इसी क्रम में Ravi Shastri ने आगे कहा कि अगर उपकप्तान प्रदर्शन नहीं करता है तो उसकी जगह कोई और ले सकता है। कम से कम कोई टैग नहीं है। मैं स्पष्ट और क्रूर हूं, मैं घरेलू परिस्थितियों में उप-कप्तान को कभी पसंद नहीं करता। विदेशों में यह अलग है। यहां आपको अच्छी फॉर्म चाहिए, आपको शुभमन गिल जैसा खिलाड़ी चाहिए। वह चुनौती देगा। आपको बता दें कि इस सीरीज के दौरान केएल राहुल ने अब तक चार पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है।

और पढ़ें
Next Story