पीवी सिंधु ने उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से की मुलाकात, नायडू ने ये कहा
हाल ही में विश्व टूर फाइनल्स (World Tour Finals) का खिताब जीतने के बाद भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने सोमवार को अपने परिवार के साथ उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

हैदराबाद। हाल ही में विश्व टूर फाइनल्स (World Tour Finals) का खिताब जीतने के बाद भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सोमवार को अपने परिवार के साथ उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
इस मौके पर नायडू ने कहा- उसने (पीवी सिंधु) हमारे देश का नाम और ऊंचा किया है। सिंधु ने अपनी हालिया जीत से इतिहास रचा है। मैं उन्हें इस कामयाबी पर बधाई देता हूं।
तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, बाहर हो सकते हैं ये दो अहम खिलाड़ी
Hyderabad: Indian shuttler PV Sindhu & her family meets Vice President Venkaiah Naidu after her recent victory in BWF World Tour Finals. Naidu says, “She has brought name & fame to our country. She has created history by her recent victory. I congratulate her." #Telangana pic.twitter.com/0qh89eZ7bm
— ANI (@ANI) December 24, 2018
बता दें कि हाल ही में चीन के ग्वांगझू में पीवी सिंधु ने 2017 की विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को हराकर विश्व टूर फाइनल्स (World Tour Finals) का खिताब जीता था। इसके साथ ही विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीतने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं थी।
लगातार तीसरी बार फाइनल्स में खेल रही सिंधू को पिछले साल जापान की ही अकाने यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार सिंधु ने जोरदार वापसी करते हुए ओकुहारा को 21-19 21-17 से हराकर खिताब जीतने में सफल रहीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App