क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के सामने दिव्यांग बच्चे ने दिखाई स्किल, बोले इंस्पिरेशन हो तुम
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने खास फैन के साथ वीडियो शेयर की है। दरअसल एक रोनाल्डो से मिलने पहुंचे एक दिव्यांग बच्चे ने रोनाल्डो संग फुटबॉल खेली और रोनाल्डो ने उन्हें गले भी लगाया।

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टिआनो रोनाल्डो से मिलने एक दिव्यांग बच्चा पहुंचा जो रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन था। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के सामने आते ही बच्चे ने उनकी तरफ फुटबॉल उछाल दी। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो और बच्चा फुटबॉल जगलिंग करने लगे। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने दिव्यांग बच्चे को गले भी लगाया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- तुमसे मिलकर अच्छा लगा अली आमिर हैप्पी। आप सही में इंस्पिरेशन हो।
View this post on InstagramIt was a pleasure to meet you @ali_amir_happy 😀🙌🏻 A truly inspiration 💪🏻🙏
A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on
वीडियो में दीखता है कि बच्चा रोनाल्डो का इन्तिज़ार कर रहा है। जैसे ही रोनाल्डो आते हैं बच्चा उनकी ओर गेंद फेंकता है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के सामने दिव्यांग बच्चा फुटबॉल संग स्किल दिखता है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे कि दोनों पैर नहीं है। लेकिन बच्चे के जोश में कोई कमी नहीं है। बच्चा बड़े उत्साह पूर्वक खेल रहा है। जरा भी एहसास नहीं हो रहा कि बच्चे के पैर ना होने की वजह से उसके खेल मे कोई कमी हो।
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने अपने साथ बच्चे को भी टैग किया। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के साथ जूनियर रोनाल्डो भी मौजूद थे और जूनियर रोनाल्डो भी दोनों के साथ खेलते हुए दिखे। इससे पहले रोनाल्डो ने दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के साथ भी अपनी फोटो शेयर की थी। क्रिस्टिआनो ने प्रिंस को टैग करते हुए लिखा तुमसे मिलकर हमेशा अच्छा लगता है दोस्त।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App