Tokyo Olympics: किरेन रिजिजू ने कहा- मैरी कॉम का हारना दुर्भाग्यपूर्ण, स्टार मुक्केबाज ने उठाए थे मैच को लेकर सवाल

Tokyo Olympics: किरेन रिजिजू ने कहा- मैरी कॉम का हारना दुर्भाग्यपूर्ण, स्टार मुक्केबाज ने उठाए थे मैच को लेकर सवाल
X
मैरीकॉम ने जजों के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि पूरा मैच खत्म होने के बाद उन्हें लगा कि वह जीत गईं हैं, लेकिन जब उन्होंने जज के स्कोर देखे तो वह हैरान हो गईं।

खेल। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शुक्रवार को कहा कि मैरी कॉम (Mary kom) का टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हारना "दुर्भाग्यपूर्ण" है, जबकि उन्होंने दूसरे और तीसरे दौर में जीत हासिल की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि बाउट में, मैरी कॉम को एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि मैरी कॉम को कोलंबियाई खिलाड़ी इंग्रिट वालेंसिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हरा दिया था।

वहीं भारत की स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम ने मैच को लेकर सवाल खड़े किए हैं, शुक्रवार को उनकी तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि मैच शुरु होने से कुछ मिनट पहले ही उन्हें रिंग ड्रेस बदलने को कहा गया था।

बता दें कि गुरुवार को मुकाबला खत्म होने के बाद भी मैरीकॉम ने जजों के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि पूरा मैच खत्म होने के बाद उन्हें लगा कि वह जीत गईं हैं, लेकिन जब उन्होंने जज के स्कोर देखे तो वह हैरान हो गईं।

मैरी कॉम के आरोप पर किरेन रिजिजू ने कहा कि ओलंपिक के निर्णयों को चुनौती देना हमारे हाथ में नहीं है, वहां के कुछ अलग नियम हैं। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, क्योंकि मैरी कॉम दूसरे और तीसरे राउंड में जीतीं थीं और महज एक पॉइंट से हारीं हैं। मुझे ये बिल्कुल भी समझ नहीं आया। ऐसा क्यों हुआ? मैं इस बारे में आईओसी अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा से बात करूंगा, ओलंपिक में इसके लिए अपील करने के हमारे पास अधिकार नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बस मैरी कॉम से ये कहना चाहता हूं कि आप पहले से चैंपियन हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story