IND vs SA: जब मैच के दौरान कुलदीप यादव के अंगूठे से बहने लगा खून, देखें VIDEO
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 204 रनों पर ही सिमट गई।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी छह मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 204 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि मैच के दौरान कुलदीप यादव एक कैच लपकने की कोशिश में हो गए।
ये वाकया तब हुआ जब 35.4 ओवर चल रहा था है। उस समय अफ्रीका की ओर से फेहुलवायो बल्लेबाजी कर रहे थे। बल्लेबाज ने गेंद को गेंदबाजी की ओर खेल दिया और कुलदीप फॉलो-थ्रू में उसे लपकने की कोशिश में अपना अंगूठा चोटिल करवा बैठे। यहां तक कि उनके अंगूठे से खून भी बहने लगा और मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
इसे भी पढ़े: ये हैं स्टंप के पीछे धोनी के मजेदार डायलॉग जो आप कभी नहीं सुने होंगे!
WATCH - Kuldeep puts down a return catch, hurts himselfhttps://t.co/DZEGLgGvhi
— Rajender Gusain (@Rajendergusain4) February 16, 2018
हालांकि कुलदीप जल्द ही फिर से गेंदबाजी के लिए तैयार होकर आ गए। बता दें कि भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। इस मैच के लिए भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। भारतीय टीम छह मैचों की श्रृंखला पहले ही 4-1 से जीत चुकी है।
उसे एकमात्र पराजय जोहानिसबर्ग में वर्षाबाधित चौथे वनडे में मिली थी।पिछले मैच में मिली जीत के साथ भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का स्थान दक्षिण अफ्रीका से छीन लिया है। भारत उसी लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगा क्योंकि इसके बाद टी-20 श्रृंखला भी तुरंत होनी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App