IND vs SA: बुमराह के 5 विकेट के सहारे टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में की शानदार वापसी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को भी 200 रन से कम के स्कोर पर रोककर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शानदार वापसी की। बुमराह (54 रन देकर पांच विकेट) और भुवनेश्वर (44 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर आठ विकट लिये जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 194 रन पर आउट करके उसे केवल सात रन की बढ़त हासिल करने दी।
पहली पारी में 187 रन बनाने वाले भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बनाये हैं और उसे अब 42 रन की बढ़त मिल चुकी है। भारत की पहली पारी तरह दक्षिण अफ्रीका के भी केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। उसकी पारी अनुभवी हाशिम अमला के इर्द गिर्द घूमती रही जिन्होंने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर 61 रन बनाये। इस बीच उन्होंने नाइटवाचमैन कैगिसो रबाडा (30) के साथ तीसरे विकेट के लिये 66 और वर्नोन फिलैंडर (35) के साथ आठवें विकेट के लिये 44 रन जोड़े।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं दुनिया के ये धाकड़ क्रिकेटर्स
इन तीनों के बाद चौथा बड़ा स्कोर अतिरिक्त रन (23) का रहा। भारत ने बल्लेबाजी लाइनअप में बदलाव किया तथा मुरली विजय (नाबाद 13) के साथ विकेटकीपर पार्थिव पटेल को पारी का आगाज करने के लिये भेजा। इस रणनीति के बावजूद भारत अच्छी शुरूआत हासिल करने में असफल रहा। पार्थिव (16) ने तीन चौके लगाये लेकिन वह 15 गेंदों का ही सामना कर पाये और नियमित सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 16) को पांच ओवर बाद ही क्रीज पर उतरना पड़ा। फिलैंडर की गेंद पार्थिव के बल्ले के बाद पैड से लगकर गली में उछल गयी जहां मार्कराम ने आगे गिरते हुए उसे कैच में बदल दिया।
विजय और राहुल ने हालांकि दिन के आखिरी 12 ओवरों में टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और इस तरह से दूसरा दिन भारत के नाम करने में अपनी योगदान दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सुबह एक विकेट पर छह रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन वह रबाडा थे जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को 114 मिनट तक परेशान किया। भुवनेश्वर ने सुबह बेहतरीन स्पैल किया डीन एल्गर (चार) को अपनी आउटस्विंगर से परेशानी में डाला। आखिर में दिन के सातवें ओवर में भुवनेश्वर ने एक और आउटस्विंगर पर एल्गर को विकेट के पीछे कैच कराया लेकिन उनकी जगह उतरे अमला ने आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने के लिये अपने कदमों का अच्छा इस्तेमाल किया।
इसे भी पढ़े: सौरव गांगुली ने चैपल विवाद पर किया बड़ा खुलासा, पढ़िए कुछ नाम हैं चौंकाने वाले
रबाडा ने पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाये जिनमें मोहम्मद शमी पर लगाया गया बेहतरीन कवर ड्राइव भी शामिल है। आखिर में इशांत शर्मा (33 रन देकर एक) ने रबाडा को आउट करके भारत को राहत दिलायी। अजिंक्य रहाणे ने गली में उनका खूबसूरत कैच लपका। लंच तक दक्षिण अफ्रीका अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने एबी डिविलियर्स (पांच), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (आठ) और क्विटंन डिकाक (आठ) के विकेट लेकर भारत को वापसी दिलायी। भुवनेश्वर ने खूबसूरत इनस्विंगर पर डिविलियर्स का विकेट उखाड़ा।
दक्षिण अफ्रीका 40वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचा लेकिन उसने जल्द ही डु प्लेसिस का विकेट गंवा दिया जिन्होंने बुमराह की इनस्विंगर पर हाथ ऊपर उठा दिये और गेंद विकेटों में समा गयी। बुमराह ने इसके बाद डिकाक को विकेट के पीछे कैच कराया। इस बीच दो बार 33 और 41 रन के निजी योग पर अमला ने पगबाधा की विश्वसनीय अपीलों पर डीआरएस के सहारे विकेट बचाये रखा। दूसरे अवसर पर तो अंपायर की उंगली भी उठ गयी थी लेकिन रिव्यू बल्लेबाज के पक्ष में गया। दोनों अवसरों पर गेंदबाज भुवनेश्वर थे।
इसे भी पढ़े: क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी, 30 जनवरी को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
अमला ने इसका फायदा उठाकर 98 गेंदों पर अपना 37वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी का अंत आखिर में बुमराह ने किया जिनकी गेंद पर स्क्वायर लेग पर खड़े हार्दिक पंड्या ने कैच लपका। उन्होंने 121 गेंदें खेली तथा सात चौके लगाये। फिलैंडर ने भारतीयों को निराश किया तथा 55 गेंद खेलकर पांच चौके जड़े। शमी (46 रन देकर एक) की गेंद पर उन्होंने लांग लेग पर कैच दिया लेकिन एंडिल फेलुकवायो (नौ) और मोर्ने मोर्कल (नाबाद नौ) दक्षिण अफ्रीका को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे। बुमराह ने फेलुकवायो और लुंगी एनगिडी को एक ओवर में पवेलियन भेजा।
दूसरा दिन: तीसरा सेशन
चाय के बाद भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका जिसमें एक वाइड सहित तीन रन बने। साउथ अफ्रीका ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है। हाशिम अमला 61 रन पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट। ये भारत के लिए बहुत बड़ा विकेट है। अमला और फिलेंडर ने सातवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की।
विकेट पतन: 3-1 (मार्कराम, 2.3),16-2 (एल्गर, 12.3), 80-3 (रबाडा, 29.6),92-4 (डिविलियर्स, 36.4),107-5 (डु प्लेसिस, 41.4), 125-6 (डिकॉक, 47.2), 169-7 (अमला, 59.5),175-8 (फिलेंडर, 62.2),194-9 (फेलुकवायो, 65.3), 194-10 (एंगिडी, 65.5)
लंच के बाद भारत के लिए पहला ओवर ईशांत शर्मा ने फेंका, जिसकी चौथीं ही गेंद पर एबी डिविलियर्स के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई, लेकिन अम्पायर का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में गया। दूसरे छोर से भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी पर लाया गया। दूसरे सेशन में टीम को पहली सफलता भुवी ने ही दिलाई।
उन्होंने पारी के 37वें ओवर में एक बेहतरीन इन स्विंगर पर एबी डिविलियर्स (5 रन, 29 गेंद) को बोल्ड किया। पारी के 41वें ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर अम्पायर ने अमला को भी एलबीडब्ल्यू दे दिया था लेकिर रिव्यू के बाद यह फैसला उन्हें पलटना पड़ा। इसके कुछ ही देर बाद बुमराह ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस (8) को बोल्ड करके भारत के लिए 5वां विकेट हासिल किया।
दूसरा दिन: पहला सेशन
पहला सेशन खत्म हो चुका है। साउथ अफ्रीका को इस सत्र में दो झटके लगे। एक समय जब रबाडा और हाशिम अमला की साझेदारी भारत के लिए मुश्किल बन रही थी, ईशांत शर्मा भारतीय टीम के लिए तीसरी सफलता लेकर आए। उन्होंने रबाडा (30 रन, 84 गेंद, छह चौके) को गली में अजिंक्य रहाणे से कैच कराया।
रबाडा ने नाइट वॉचमैन की अपनी भूमिका बखूबी निभाई। टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल चुकी है। डीन एल्गर, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को अपना कैच थमा बैठे। साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है।
भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे दिन गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की। पहले ओवर में भुवी ने बेहतरीन सीम पोजिशन का इस्तेमाल करते हुए डीन एल्गर को छकाया। दूसरे दिन का पहला ओवर मेडन रहा।
भारत को अगर इस मैच को जितना है तो आज मैच के दूसरे दिन उनके गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका को जल्द आउट करना होगा.वहीँ दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका भी बड़ा स्कोर बनाकर भारत पर लीड लेना चाहेगा। कप्तान विराट कोहली (54) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने विपरीत अंदाज में अर्धशतक जमाए।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा ने 54 गेंदों में खोला खाता, फिर भी नहीं टूटा भारतीय रिकॉर्ड
इन दोनों के अलावा इस मैच में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार (30) ही दोहरे अंक में पहुंचे। भारत अगर 200 रन के करीब पहुंच पाया तो इसका श्रेय भुवनेश्वर को जाता है जिन्होंने केपटाउन में पहले टेस्ट में भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। कैगिसो रबाडा (39 रन देकर तीन विकेट) दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। वर्नोन फिलैंडर, मोर्ने मोर्कल और एंडिल फेलुकवायो ने दो -दो जबकि लुंगी एनगिडी ने एक विकेट लिया।
वांडरर्स पर भारत का रिकॉर्ड
वैसे वांडरर्स पर भारत का रिकार्ड अच्छा रहा है। भारत ने इस मैदान पर चार टेस्ट ( नवंबर 1992 , जनवरी 1997, दिसंबर 2006 और दिसंबर 2013 ) खेले हैं और एक भी गंवाया नहीं है । भारत ने यहां 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट जीता था जिसमें श्रीसंत ने 99 रन देकर आठ विकेट लिये थे। 11 बरस बाद भारतीय टीम उसी हरी भरी और उछाल भरी पिच पर खेलेगी।
टीमें :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक, वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबाडा, मोर्ने मोर्केल, लुंगी एंगिडी, और एंडिले फेलुकवायो
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App