#IREvIND: भारत-आयरलैंड दूसरे टी-20 मैच में बने कुछ यादगार और बड़े रिकॉर्ड, मैच के बाद सामने आए कई दिलचस्प आंकड़ें, रोहित ने बना डाला सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 70 और सुरेश रैना के 69 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को 143 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाए फिर उसके बाद मैन ऑफ द सीरीज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट के बूते आयरलैंड की पारी को 12.3 ओवर में 70 रन पर समेट दिया। भारत और आयरलैंड के बीच खेले गये इस मैच में कई बड़े और दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने, आइये एक नजर डालते हैंइस मैच में बने सभी रिकार्ड्स पर।
इसे भी पढ़े: #IREvIND: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत, पिछले 7 सीरीज से अजेय है टीम इंडिया
भारत-आयरलैंड दूसरे टी-20 मैच में बने कुछ यादगार और बड़े रिकॉर्ड
1 रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया, वह अबतक 19 बार शून्य पर आउट हो चुके है। भारतीय खिलाड़ियों में हरभजन सिंह भी 19 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
2 टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 रन से ज्यादा की बल्लेबाजी में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट बनाने वाले हार्दिक पंड्या विश्व के तीसरे बल्लेबाज बने। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 355.55 का था।
सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट के मामले में युवराज सिंह सबसे आगे हैं, साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 362.50 था। वही श्रीलंका के खिलाफ साल 2016 में कॉलिन मुनरो का स्ट्राइक रेट 357.14 था।
3 टीम इंडिया ने कुल 11 बार टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के 11 बार के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
4 सुरेश रैना साल 2018 में टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले अबतक शेन वाटसन और ऋषभ पंत एक हजार रन पूरे कर चुके है।
5 केएल राहुल साल 2018 में 50 से ऊपर की औसत और 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 700 रन बनाये हैं, ऐसा करने वाले वाले वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने अपने दो लगातार टी-20 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App