Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

''विराट शतकवीर कोहली'' ने जड़ा 38वां वनडे शतक, बन गए इतने रिकॉर्ड्स कि गिनते-गिनते थक जाओगे

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 38वें वनडे शतक के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई यादगार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कोहली ने 119 गेंदों में 107 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 1 छक्के शामिल थे।

विराट शतकवीर कोहली ने जड़ा 38वां वनडे शतक, बन गए इतने रिकॉर्ड्स कि गिनते-गिनते थक जाओगे
X

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 38वें वनडे शतक के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई यादगार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कोहली ने 119 गेंदों में 107 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 1 छक्के शामिल थे।

इस मैच के दौरान विराट कोहली ने एमएस धोनी को पीछे छोड़कर वनडे में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बने।

इसे भी पढ़ें: 37 साल के धोनी ने पकड़ा जादुई कैच, देखकर पूरी दुनिया रह गई सन्न, देखें VIDEO

आगे पढ़ें विराट कोहली ने की रिकॉर्ड्स की बरसात

विराट कोहली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ चार लगातार पारी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली चार पारी

111 (115)*, किंग्स्टन, 2017

140 (107), गुवाहाटी, 2018

157 (12 9) *,विजाग, 2018

100 (110) *, पुणे, 2018

भारत में विराट कोहली की पिछली चार पारियां:

113 (106) बनाम न्यूजीलैंड, कानपुर

140 (107) बनाम वेस्टइंडीज, गौहती

157 (12 9)* बनाम वेस्टइंडीज, विजाग

100 (110)* बनाम वेस्टइंडीज, पुणे

एक देश में लगातार पारी में शतक

5 बाबर आज़म, संयुक्त अरब अमीरात, 2016-17

4 एबी डिविलियर्स, भारत, 2010-11

4 विराट कोहली, भारत, 2017-18

3 जहीर अब्बास, पाकिस्तान, 1982-83

3 सईद अनवर,संयुक्त अरब अमीरात,1993

3 डी कोक, श्रीलंका, 2013

3 कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया 2015

वनडे में एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शतक:

9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया

8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका/ विराट कोहली बनाम श्रीलंका

7 सईद अनवर बनाम श्रीलंका / एस जयसूर्या बनाम भारत / विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज

लगातार तीन वनडे पारी में शतक:

कुमार संगकारा (4)

जहीर अब्बास

सईद अनवर

एच गिब्स

एबी डिविलियर्स

क्यू डी कोक

रॉस टेलर

बाबर आज़म

जे बेयरस्टो

विराट कोहली

भारत के लिए श्रृंखला में तीन शतक:

साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड कप 2003 में सौरव गांगुली

ऑस्ट्रेलिया में वीबी सीरीज 2003/04 में वीवीएस लक्ष्मण

साउथ अफ्रीका में, 2018 में विराट कोहली

वेस्टइंडीज, विराट कोहली 2018 भारत में

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story