आज के मैच में सिर्फ विजय और पुजारा के शतक ही नहीं लगे, बन गए ढेर सारे रिकॉर्ड
नागपुर टेस्ट में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक से भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया है।

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से नागपुर में खेला जा रहा है।
नागपुर टेस्ट में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक की भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया है।
भारत पहली पारी में दूसरे दिन 2 विकेट पर 312 रन बना चुका है। विराट कोहली 54 और चेतेश्वर पुजारा 121 रन बनाकर नाबाद हैं।
इसे भी पढ़े: IND vs SL: दूसरे दिन का खेल खत्म, विजय और पुजारा के शतक से भारत का विशाल स्कोर
नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन बने ये रिकॉर्ड
* मुरली ने आठ माह बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। वापसी के साथ ही मुरली विजय ने आज श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का दसवां शतक लगाया।
* मुरली विजय ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के सभी 10 शतक सलामी बल्लेबाज के तौर पर लगाए हैं।
* जबकि गौतम गंभीर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 9, वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में सलामी बल्लेबाज के रूप में 22 शतक लगाए थे।
* सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत की ओर से सर्वाधिक 33 शतक लगाए थे।
* चेतेश्वर पुजारा इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए।
* पुजारा से पहले इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे डीन एल्गर और दिमुथ करुणारत्ने।
* साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक लगाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App