IND vs SA: टीम इंडिया को मिली चेतावनी, सिर्फ दो मिनट में करना होगा ये काम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक चेतावनी मिली है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट केपटाउन में 5 जनवरी से खेला जाएगा। लेकिन मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक चेतावनी मिली है कि वह पानी संभलकर खर्च करे।
भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ दो मिनट तक नहाने की इजाजत मिली है। दरअसल, केपटाउन शहर इस समय पानी की किल्लत से जूझ रहा है। यहां पानी सुरक्षित करने के काफी प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े: जीत के जश्न में गेंद उछाली और टाई हो गया मैच, देखें रोचक VIDEO
बता दें कि केपटाउन में इस समय पानी बचाने का अभियान चल रहा है और इसी वजह से टीम इंडिया को भी सख्त निर्देश मिले हैं। हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ी भी पानी की बचत को बखूबी समझते होंगे, लेकिन केपटाउन में अभी बेहद गर्मी का मौसम है।
इसलिए खिलाड़ियों को नहाने के समय पर अंकुश लगाना शायद अच्छा नहीं लग रहा होगा। बता दें कि केपटाउन में ‘क्राइसिस लेवल 6 प्रतिबंध’ लागू कर दिए गए हैं।
जिसका मतलब ये है कि पीने के पानी को पेड़ों और पौधों में पानी नहीं दिया जा सकता। अगर निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो सजा के तौर पर प्रति लीटर लगभग 51,000 रुपये जुर्माना देना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App