IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सीरीज में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त, रोहित-कोहली का अर्धशतक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई के मैदान पर खेला गया। भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

IND vs NZ 3rd ODI Live Score
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई के मैदान पर खेला गया। भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पारी 49 ओवर में 243 रनों पर सिमट गई।
भारत के सामने जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में भारत ने 43 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाकर इस मैच को सात विकेट से जीत लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 62 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 77 गेंदों का सामना किया जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान विराट कोहली ने 74 गेंदों में 60 रन बनाए। जिसमें 6 चौके और 1 छक्के शामिल थे। शिखर धवन ने 28 रन बनाए। इसके अलावे अम्बाती रायडू ने 42 गेंदों में नाबाद 40 रन और दिनेश कार्तिक ने 38 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए।
India take an unassailable 3-0 series lead!
— ICC (@ICC) January 28, 2019
Half-centuries from Rohit Sharma and VIrat Kohli set a solid platform before Ambati Rayudu and Dinesh Karthik finish off the pursuit of 244 with 42 balls remaining to win by 7 wickets.#NZvIND scorecard ➡️ https://t.co/C81irz9QmP pic.twitter.com/TSjWjEaYyI
न्यूजीलैंड की ओर से रोस टेलर ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 106 गेंदों का सामना किया जिसमें 9 चौके शामिल थे। इसके अलावे टॉम लेथम ने 64 गेंदों में 51 और कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों में 28 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावे हार्दिक पांड्या, युजवेन्द्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
India bowl New Zealand out for 243 in the penultimate over!
— ICC (@ICC) January 28, 2019
Ross Taylor top-scored with a 106-ball 93 while Tom Latham made 51 in the third ODI at the Bay Oval.#NZvIND LIVE 👇https://t.co/C81irzrren pic.twitter.com/O5zsLYEZ3q
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में इस मैच के लिए दो बदलाव हुए हैं। महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं। धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है।
बैन के बाद वापस लौट रहे हार्दिक पंड्या को विजय शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। कोलिन डी ग्रैंडहोम के की जगह मिशेल सेंटनर को टीम में शामिल किया गया है।
Hardik Pandya returns but no MS Dhoni in India XI!
— ICC (@ICC) January 28, 2019
New Zealand win the toss and elect to bat in the third ODI at the Bay Oval.#NZvIND LIVE ⏬
https://t.co/C81irz9QmP pic.twitter.com/NGjLNiDKuC
New Zealand wins the toss and elects to bat first in the 3rd ODI #NZvIND pic.twitter.com/Ygh1i0GjIh
— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
हार्दिक पंड्या को शामिल करने पर टिकी होंगी नजरें
सभी की नजरें तीसरे एकदिवसीय की टीम में हार्दिक पंड्या को शामिल करने पर टिकी होंगी। टीवी शो पर महिलाओं के प्रति विवादास्पद टिप्पणी के बाद हार्दिक को अस्थाई निलंबन का सामना करना पड़ा था जिसके बाद यह आलराउंडर टीम में वापसी कर रहा है। कप्तानी कोहली ने स्वीकार किया है कि हार्दिक की मौजूदगी टीम को मजबूती और संतुलन देती है। हार्दिक के विकल्प विजय शंकर उपयोगी क्रिकेटर हैं लेकिन उनमें बड़ौदा के आलराउंडर जैसा ‘एक्स फेक्टर' नहीं है। विजय शंकर को दूसरे एकदिवसीय मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी दी गई जो दर्शाता है कि वह अब भी अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं। विजय शंकर की तुलना में हार्दिक तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। विजय शंकर जिन तीन वनडे मैचों में खेले उनमें वह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाने में नाकाम रहे। पंड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और बीच के ओवरों में रन जुटाने में उनकी भूमिका अहम हो सकती है जैसा कि कप्तान चाहते हैं। भारतीय टीम में इसके अलावा अधिक बदलाव की जरूरत नहीं नजर आती।
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भारत की कलाई की स्पिन जोड़ी के सामने अब तक पस्त नजर आई है। इन दोनों ने पहले दो वनडे में 20 में से 12 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप अधिक घातक नजर आए और पहले दो वनडे में आठ विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने दोनों मैचों में चार-चार जबकि चहल ने दो-दो विकेट चटकाए। तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट हासिल किए हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों मैचों में गेंदबाजों का अच्छा साथ निभाया। शिखर धवन की फार्म में वापसी से भारत के शीर्ष क्रम को मजबूती मिली है। धवन ने पहले वनडे में नाबाद 75 जबकि दूसरे मैच में 67 गेंद में 66 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया शानदार फॉर्म में
पहले वनडे में विफल रहे उप कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में 87 रन की पारी खेली और अपने सलामी जोड़ीदार धवन के साथ 14वीं बार शतकीय साझेदारी की। कप्तान कोहली भी दोनों मैचों में अच्छी लय में दिखे जबकि अंबाती रायुडू ने शनिवार को दूसरे वनडे में 49 गेंद में 47 रन की पारी खेली। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी अच्छी फार्म को आगे बढ़ाते हुए दूसरे वनडे में 33 गेंद में नाबाद 48 रन बनाकर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जबकि केदार जाधव ने फिनिशर की भूमिका निभाई। टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है लेकिन पांचवां गेंदबाज मेहमान टीम के लिए कुछ चिंता पैदा कर सकता है और यहीं हार्दिक की भूमिका अहम हो सकती है। भारत ने विश्व कप से पूर्व अपने मध्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया है।
तीसरे वनडे के बाद जब कोहली ब्रेक लेंगे तो दिनेश कार्तिक को कप्तान की गैरमौजूदगी में मध्यक्रम में जगह मिल सकती है। टीम प्रबंधन शुभमन गिल को भारत की ओर से पदार्पण करने का मौका भी दे सकता है। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन पहले वनडे में शीर्ष स्कोरर रहे जबकि दूसरे मैच में क्रीज पर संक्षिप्त समय बिताने के दौरान लय में नजर आए। आलराउंडर डग ब्रेसवेल ने 46 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया लेकिन टीम का अन्य कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या,अंबति रायडू
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, डग ब्रसवेल, लोकी फग्युर्सन, कोलिन मुनरो, ईश सोढी, मिशेल सेंटनर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IND vs NZ 3rd ODI Live Score IND vs NZ IND vs NZ 3rd ODI Live Score 3rd ODI Live Score IND vs NZ Live Score india tour of newzealand NZ vs IND New Zealand national cricket team ind vs nz india vs new zealand 2019 squad india tour of new zealand 2019 schedule india vs new zealand india cricket schedule 2019 ind vs nz 2019 squad ind vs new zealand 2019 schedule india newzealand series india next cricket match schedule india vs new zealand 2019 schedule nz vs ind new zealand vs india 2019 india