Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

प्रो कबड्डी लीग: ये होंगे पटना और दिल्ली टीम के कप्तान

ईरान के आलराउंडर मेराज शेख आगामी प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली की कप्तानी करेंगे।

प्रो कबड्डी लीग: ये होंगे पटना और दिल्ली टीम के कप्तान
X

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में पटना पायरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवल उज्जवल तथा उपकप्तान विशाल माने होंगे। पटना पायरेट्स की जर्सी लांच करते हुए आज टीम के सीईओ पवन एस राणा ने टीम का ऐलान किया।

उन्होंने बताया कि 18 सदस्यीय टीम में 16 भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी हैं। राणा ने बताया कि पटना पायरेट्स टीम के अन्य सदस्यों में प्रवीण बिरवल, अरविन्द कुमार, मोहम्मद मघसोदलु, सचिन शिंगाडे, मोनु गोयत, मोहम्मद जाकिर हुसैन, जयदीप मनीष, जवाहर, सतीश, संदीप, विरेन्दर सिंह, विकास जगलान, विष्णु उठमान और विनोद कुमार शामिल हैं।

इसे भी पढ़े:- अरबों में बिकेंगे ये खिलाड़ी, होने जा रही है वर्ल्ड रिकॉर्ड डील

ईरान के आलराउंडर मेराज शेख आगामी प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी टीम ने आज यह घोषणा की। पिछले सत्र में लचर प्रदर्शन करने वाली दिल्ली ने इस बार अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह दी है।

वह अपने अभियान की शुरूआत 29 जुलाई को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ करेगी। मेराज शेख ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story