WTC Final 2023: धोनी की तारीफ पर भड़के हरभजन सिंह, MS के फैंस को सुनाई खरी-खरी

WTC Final 2023: धोनी की तारीफ पर भड़के हरभजन सिंह, MS के फैंस को सुनाई खरी-खरी
X
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच (Final Match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत की हार के बाद धोनी (MS Dhoni) ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। फैंस कहने लगे कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी कर रहे होते, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC के फाइनल मैच में परिणाम कुछ और होता।

WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच (Final Match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत की हार के बाद 11 जून को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। इंडिया की हार के इंडियन क्रिकेट फैंस कहने लगे कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी कर रहे होते, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC के फाइनल मैच में परिणाम कुछ और होता।

हालांकि, यह बात कुछ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों को पसंद नहीं आई। इस लिस्ट में टर्बनेटर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम भी जुड़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद हरभजन सिंह ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए वन ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है।

MS धोनी की तारीफ करते हुए एक यूजर ने किया ट्वीट

एक यूजर ने टीम इंडिया की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में ट्वीट (Tweet) किया। इस ट्वीट में यूजर ने लिखा, “कोई कोच नहीं, कोई स्टाफ नहीं, सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। इससे पहले कभी भी एक मैच में भी कप्तानी नहीं की। इस आदमी (धोनी) ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और कप्तान बनने के बाद देश को 48 दिनों में टी-20 विश्वकप जिताया।”

यूजर को जवाब देते हुए हरभजन ने किया ट्वीट

हरभजन सिंह ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, “हां जब ये मैच खेले गए थे तो यह युवा लड़का देश की ओर से अकेला खेला था.. बाकी 10 नहीं खेले थे.. इसलिए अकेले ही उसने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती.. विडंबना यह है कि जब ऑस्ट्रेलिया या कोई दूसरा देश वर्ल्ड कप जीतता है तो सुर्खियां कहती है कि ऑस्ट्रेलिया या इस देश ने खिताब जीता, लेकिन जब भारत जीतता है तो लिखा जाता है कि कप्तान जीत गया.. यह एक टीम खेल है.. हम एक साथ जीतते हैं एक साथ हारते हैं..”

Also Read: भारतीय क्रिकेट टीम पर दोहरी मार, WTC फाइनल में हार के बाद...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story