Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

RCB vs SRH: आरसीबी ने किया कमाल, हैदराबाद को दी 67 रनों से मात

दिन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। टीम में अपनी पारी की पहली ही गेंद पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट गंवा दिया।

RCB vs SRH: आरसीबी ने किया कमाल, हैदराबाद को दी 67 रनों से मात
X

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 8 मई को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी (SRH vs RCB) के बीच खेला गया। जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) आमने सामने होंगी। बता दें कि, दिन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। टीम में अपनी पारी की पहली ही गेंद पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट गंवा दिया। बता दें कि, दिन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने शानदार प्रर्दशन करते हुए हैदराबाद को 67 रनों से मात दे दी है।

मुकाबले का हाल

आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 20 ओवेरों में 193 रन जड़े। इस दौरान आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रनों की पारी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने खेली। डु प्लेसिस ने 50 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमे 2 चौके समेत 8 चौके शामिल हैं। जवाब में आरसीबी से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। टीम ने 10 ओवरों के भीतर अपने शुरुआती 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इस मुकाबले में आरसीबी की पारी के दौरान फिर एक बार दिनेश कार्तिक की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में 30 रन बना डाले। जिसमे 4 छक्के समेत 1 चौका शामिल है।

दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, निकोलस पूरन, मार्को जेंसन, सीन एबॉट, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ दुबे, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, रविकुमार समर्थ राहुल त्रिपाठी, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स विष्णु विनोद, रोमारियो शेफर्ड, फजलाख फारूखी, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार।

आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया और सिद्धार्थ कौल।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story