Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, कार में लगी आग

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है। उत्तराखंड जाते समय हुए सड़क हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, कार में लगी आग
X

क्रिकेटर ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत का आज उत्तराखंड में एक्सीडेंट हो गया है। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उनके सिर और पीठ पर गंभीर चोट आयी हैं।

जानकारी के मुताबिक हम्मदपुर झाल के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। जिससे ऋषभ पंत को सिर पर गंभीर चोट आयी है।

वहीं सड़क हादसे के दौरान कार में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से पंत की पीठ बुरी तरह से झुलस गई है। कार में आग इतनी भयानक तरीके से लगी की पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई है।

पुलिस के मुताबिक हम्मदपुर झाल के पास जहां हादसा हुआ, वह सड़क काफी चौड़ी है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी किस वजह से अनियंत्रित हुई।

इलाज के लिए दिल्ली लाया जाएगा

सूत्रों के मुताबिक ऋषभ पंत को इलाज के लिए दिल्ली लाया जाएगा। जहां पर उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। डॉक्टरों का कहना है कि ऋषभ पंत के सिर और पीठ के अलावा पैरों में भी गंभीर चोट आयी है।

और पढ़ें
Next Story