IND vs WI: बिना खाता खोले आउट हुए कोहली, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल, वायरल हो रहे हैं मीम्स

IND vs WI: बिना खाता खोले आउट हुए कोहली, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल, वायरल हो रहे हैं मीम्स
X
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

खेल। भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसी बीच भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाजों के विकेट जल्दी ही गिर गए। इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली तो बिना खाता खोले ही वापिस लौट गए। अब इसी बीच कोहली (Virat Kohli) के जीरो पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह के मीम्स और ट्विट शेयर किए जा रहे हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा भारत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian team) की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। इस दौरान मैदान पर फिर एक बार रोहित और शिखर धवन की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। इस दौरान रोहित 13 रन और धवन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कोहली बिना खाता खोले ही चलते बने। कोहली के आउट होने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर भी कई तरह के मीम्स शेयर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।



गौरतलब है कि, तीन मुकाबलों की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की शानदार बढ़त बना राखी है। अगर ऐसे में भारत सीरीज का अंतिम मुकाबला भी जीत जाता है तो सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेगा। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हर हाल में इस मुकाबले को जीतने की उम्मीद में होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story