टीम इंडिया के पूर्व कोच ने क्यों पहनी थी स्कर्ट, इस टीम से खेलने वाले थे पहले भारतीय
Lalchand Rajput : लालचंद राजपूत भारतीय क्रिकेट टीम के कोच (Indian Cricket Team Coach) रह चुके हैं, और उनकी कोचिंग में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में विजयी हासिल की थी। वर्तमान में लालचंद राजपूत जिम्बावे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के कोच हैं।

Lalchand Rajput भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कोच लालचंद राजपूत (Former Coach Lalchand Rajput) का एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Social Media Viral) हो रहा है, फोटो में लालचंद राजपूत स्कर्ट (Lalchand Rajput Skirt Photo) पहने हुए क्रिकेट मैदान पर खड़े हैं। चलिए आपको पूर्व भारतीय कोच (Former Indian Coach) के इस फोटो की सच्चाई बताते हैं, दरअसल लालचंद का ये फोटो क्रिकेट मैच से पहले फोटोशूट का है।
लालचंद राजपूत स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland Cricket Team) से खेलने वाले पहले भारतीय थे, वह 1986 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेले थे। लालचंद राजपूत ने जो ड्रेस पहनी है, वो स्कॉटलैंड की पारम्परिक (Scotland Traditional Dress) ड्रेस है।
भारतीय टीम के पूर्व कोच हैं राजपूत
आपको बता दें कि लालचंद राजपूत भारतीय क्रिकेट टीम के कोच (Indian Cricket Team Coach) रह चुके हैं, और उनकी कोचिंग में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में विजयी हासिल की थी। वर्तमान में लालचंद राजपूत जिम्बावे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के कोच हैं।
Also Read- KL Rahul ने बताया उनके शरीर पर कितने टैटू हैं, फेवरेट बल्लेबाज है ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी
लालचंद राजपूत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट
लालचंद राजपूत बतौर क्रिकेटर अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेल सके, लालचंद राजपूत ने अपने क्रिकेट करियर में 2 टेस्ट और 4 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।