Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Cricket History: पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, इस टीम ने जीता था खिताब

Cricket History : ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने कुल 6 बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है, जबकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 4 बार इसे अपने नाम किया है। 1973 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो, टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 17 पॉइंट्स के अंतर से मात दी थी।

Cricket History: पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, इस टीम ने जीता था खिताब
X

क्रिकेट वर्ल्ड कप के जन्मदाता कहे जाने वाले देश इंग्लैंड को अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में कई साल लगे थे, टीम ने अपना पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में जीता था। लेकिन इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (england women cricket team) ने पहले वर्ल्ड कप के लिए बिल्कुल भी इंतजार नहीं किया।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला संस्करण ही इंग्लैंड महिला टीम ने जीता था। आज ही के दिन 28 जुलाई 1973 को पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल (first women cricket world cup) मुकाबला खेला गया था, इसमें ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (australia women cricket team) को हराकर इंग्लैंड टीम चैंपियन बनी थी।

इंग्लैंड सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली दूसरी टीम

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम सर्वाधिक क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाली दूसरी टीम है, पहले नंबर पर महिला क्रिकेट टीम है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने कुल 6 बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है, जबकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 4 बार इसे अपने नाम किया है। 1973 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो, टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 17 पॉइंट्स के अंतर से मात दी थी।

Also Read - श्रीलंका में क्रिकेट प्रीमियर लीग को मिली हरी झंडी, जानिए कब शुरू होगी टी20 लीग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम नहीं जीत सकी खिताब

क्रिकेट वर्ल्ड कप खिताब की बात करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम इसे अभी तक नहीं जीत सकी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2 बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है, लेकिन 2005 में टीम को ऑस्ट्रेलिया और 2017 में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

और पढ़ें
Next Story