Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CSKA मॉस्को ने रियल मैड्रिड को और यंग बॉयज ने रोनाल्डो की टीम जुवेंटस को हराया

सीएसकेए मॉस्को (CSKA Moscow) ने बुधवार को सैंटियागो बर्नाबू (Santiago Bernabeu) में चैंपियंस लीग ग्रुप G के एक मैच में मजबूत टीम रियल मैड्रिड (Real Madrid) को 3-0 से हराकर सबको चकित कर दिया।

CSKA मॉस्को ने रियल मैड्रिड को और यंग बॉयज ने रोनाल्डो की टीम जुवेंटस को हराया
X

Football Champions League 2018:

सीएसकेए मॉस्को (CSKA Moscow) ने बुधवार को सैंटियागो बर्नाबू (Santiago Bernabeu) में चैंपियंस लीग ग्रुप G के एक मैच में मजबूत टीम रियल मैड्रिड (Real Madrid) को 3-0 से हराकर सबको चकित कर दिया।

हालांकि रियल मैड्रिड (Real Madrid) के लिए एक राहत की बात ये रही कि वे किकऑफ से पहले से ही ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर चुके थे, इसलिए यूईएफए प्रतियोगिता में सबसे बड़ी घरेलू हार से क्लब की कुछ खास नुकसान नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा से शादी के बाद विराट कोहली ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स, सचिन का रिकॉर्ड भी शामिल

वहीं एक अन्य मैच में गिलाउम होराउ (Guillaume Hoarau) के गोल की मदद से यंग बॉयज़ (Young Boys) ने बुधवार को स्विट्जरलैंड में अपने अंतिम चैंपियंस लीग ग्रुप मैच में जुवेंटस (Juventus) को 2-1 से हरा दिया।

इसके साथ ही स्विस चैंपियन क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के नेतृत्व वाले इटालियंस (Italians) के नवंबर 2017 से 26 मैच जीतने के अभियान पर भी ब्रेक लगा गया। ग्रुप H में जुवेंटस 12 अंकों के साथ टॉप पर रहे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story