Asian Games 2018: मनिका बत्रा और शरथ कमल की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। एशियाई खेलों के 11वें दिन भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और उनके पुरुष जोड़ीदार अचंत शरथ कमल ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है।
#AsianGames2018 : India's Manika Batra and Sharath Kamal get bronze medal in Mixed doubles table tennis after losing to China in semi-finals pic.twitter.com/bH0Itguh7p
— ANI (@ANI) August 29, 2018
मिश्रित युगल टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन के चुकिन वांग और सुन यिंगशा की जोड़ी ने 4-1 से हरा दिया। चीन की जोड़ी ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 11-9, 11-5, 11-13, 11-4, 11-8 से हराकर फाइनल में अपना जगह पक्का किया.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App