Retail Inflation: दिसंबर साल 2020 में लोगों को महंगाई से मिली बड़ी राहत, खुदरा मुद्रास्फीति 4.59 फीसद पर रही
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर से जुड़े ये आंकड़े देश की जनता, सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लिए बड़ी राहत भरी है। क्योंकि, इससे ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश बढ़ गई है।

खुदरा मुद्रास्फीति, फोटो फाइल
Retail inflation: भारत सरकार ने मंगलवार को बताया है कि वर्ष 2020 के आखिरी महीने दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में कमी देखने को मिली। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापी जाने वाली खुदरा मुद्रास्फीति की दर दिसंबर में 4.59 प्रतिशत रही है। जबकि बीते वर्ष नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 6.93 प्रतिशत पर थी, जोकि घटकर दिसंबर में महीने 4.59 फीसदी पर आ गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर से जुड़े ये आंकड़े देश की जनता, सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लिए बड़ी राहत भरी है। क्योंकि, इससे ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश बढ़ गई है।
Retail inflation at 4.59% in December 2020 as compared to 6.93% in November 2020: Government of India https://t.co/m1I5UlqcpG
— ANI (@ANI) January 12, 2021
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते साल अक्टूबर के महीने में मुद्रास्फीति मई साल 2014 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 7.61 प्रतिशत पर रही थी। केंद्री की मोदी सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, खाने-पीने की वस्तुओं की कीमत में कमी से मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति में ये कमी आई है।
रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल दिसंबर के महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटकर 3.41 प्रतिशत पर रह गई जोकि नवंबर में 9.5 फीसद पर रही थी। ऐसा बताया जाता है कि आरबीआई अपनी मौद्रिक नीति तय करने में खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है।