Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा, नहर में बस गिरने से 35 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बस नहर में जा गिरी। जिसमें 57 लोग सवार थे।

मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा, नहर में बस गिरने से 35 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X

सीधी बस हादसा

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 35 पहुंच गई है। हादसे के बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी 22 शवों को नहर से बाहर निकाला गया है।


सतना में 50 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई। बस के अंदर 57 लोग सवार थे। जिसमें से 35 शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं 20 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। यह बस सीधी से सतना जा रही थी।

सीधी हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और पंचायत राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल को स्टेट प्लेन से सीधी दुर्घटना स्थल रवाना किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह प्रवेशम कार्यक्रम और आज आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित की है।

और पढ़ें
Next Story