खनन माफिया ने ASI को कुचला: शहडोल के ब्यौहारी थाने में पदस्थ थे महेंद्र बागरी, रेत लोड वाहन रोका तो चढ़ा दिया ट्रैक्टर

Shahdol ASI murder case: मध्यप्रदेश में रेत कारोबारियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस प्रशासन को ही कुचल दे रहे हैं। शनिवार को कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस अधिकारी को खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। शहडोल में देर रात हुई इस घटना में ASI महेंद्र बागरी की घटनास्थल पर मौत हो गई। इसके पहले यहां रेत माफिया ने पटवारी को कुचल कर मार डाला था।
शहडोल जिले में बेखौफ खनन माफिया ने अब ASI को कुचला, कुछ दिन पहले ही पटवारी की हुई थी हत्या...आखिर कब तक ऐसी जानें जाती रहेंगी। कौन हैं यह लोग, जो इतने पॉवरफुल हो गए कि... pic.twitter.com/kgDGamZuBz
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) May 5, 2024 घटनाक्रम शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है। एएसआई महेंद्र बागरी दो आरक्षकों के साथ शनिवार-रविवार की रात 1 बजे अपराधी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे। वह अस्थायी हेलीपैड के पास पहुंचे तो सामने से रेत लोड ट्रैक्टर दिख गया। बागरी ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रेत लोड ट्रैक्टर नहीं रोका और चलते ट्रैक्टर से कूदकर भागने लगा। उसे पकड़ने के चक्कर में एएसआई महेंद्र बागरी ट्रैक्टर की चपेट में आ गए।
रसूख के दम पर छुड़ा ले गए रेत लोड वाहन
शहडोल जिले में खनन माफिया बेखौफ हैं। दो दिन पहले भी यहां खनिज टीम से बदसलूकी हुई थी। कुछ लोग रसूख के दम पर अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर छुड़ा ले गए थे। खनिज विभाग की शिकायत के 24 घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर तो कर ली, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की।
#WATCH | Bhopal: On the alleged murder of an ASI by sand mafia, Madhya Pradesh Congress president Jitendra (Jitu) Patwari says, "I am saying it continuously, in Madhya Pradesh, there is govt of 'Karz, crime and corruption'. An ASI was murdered by running over a tractor on him.17… pic.twitter.com/FMQuNGhI3T
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 5, 2024 पटवारी बोले- MP में कर्ज़, अपराध और भ्रष्टाचार की सरकार
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शहडोल की इस घटना पर चिंता जताई है। कहा, मैं लगातार बता रहा हूं कि मध्यप्रदेश में कर्ज़, अपराध और भ्रष्टाचार की सरकार है। एक एएसआई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि रोजाना 17 बलात्कार होते हैं। मैं जब इन मुद्दों को उठाता हूं तो एफआईआर दर्ज करा दी जाती है, लेकिन मेरे अंदर कांग्रेस का खून है, मैं डरने वाला नहीं हूं।
VIDEO | A cop was run over by sand mafia's tractor in MP's Shahdol. Here's what ADGP DC Sagar said informing about the incident.
"The incident is heart-wrenching. ASI Mahendra Bagri and two associates were travelling over warrant cases. They saw a reckless vehicle coming from… pic.twitter.com/LnIoho5m72
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2024 3 पर एफआईआर, 30 हजार का इनाम
एडीजीपी ने बताया कि घटना दिल दहला देने वाली है। ट्रैक्टर चालक और मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वाहन मालिक फरार है। उस पर 30,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया है। कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
अपराधियों के हौसलों को कुचलती हुई मोहन सरकार!
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में ASI की ट्रेक्टर से हत्या करने वाले आरोपियों के ‘हौसलों’ को कुचलता हुआ बुलडोजर। pic.twitter.com/jCiyZgnqXQ
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) May 5, 2024 आरोपी के खिलाफ बुल्डोजर कार्रवाई
शहडोल में ASI की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई की गई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने X पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि अपराधियों के हौसलों को कुचलती मोहन सरकार।
