सर्दियों में त्वचा को बनाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग, ऐसे करें देखभाल
अगर आप भी इस मौसम में चेहरे की ड्रायनेस, डलनेस से परेशान हैं, तो कुछ खास फेस पैक ट्राई कर सकती हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Dec 2017 3:33 PM GMT
विंटर सीजन में स्किन केयर को लेकर ज्यादा कॉन्शस रहना पड़ता है। अगर आप भी इस मौसम में चेहरे की ड्रायनेस, डलनेस से परेशान हैं, तो कुछ खास पैक्स ट्राई कर सकती हैं। इनसे स्किन सॉफ्ट रहेगी और ग्लो भी करेगी। इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल जानकारी दे रही हैं।
सर्दी का मौसम आते ही हमारी स्किन ड्राय-डल होने लगती है। इस समय स्किन की स्पेशल केयर करनी होती है। इसके लिए आप घर में बने कुछ खास पैक्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन क्लीनिंग, स्क्रबिंग, मॉयश्चराइजिंग तीनों लेवल पर सही पैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए। तभी चेहरे पर असर नजर आएगा और विंटर में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स नहीं होंगी।
क्लीनिंग
- रूई के फाहे को दूध में डिप करके पूरे फेस को क्लीन करें
- थोड़ी देर तक चेहरे को सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें
- रोजाना चेहरा धोने के बाद बेसन और दही का इस्तेमाल भी कर सकती हैं
- एक चम्मच बेसन में दही, खसखस और चुटकी भर हल्दी मिक्स करें
- इस मिश्रण से अपना फेस रब करें। इसके बाद सादे पानी से मुंह धो लें
- इस नेचुरल फेस वॉश को रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे पर नमी बनी रहेगी, रंग भी निखरेगा
स्क्रबिंग
- फेस की क्लीनिंग के बाद स्क्रबिंग भी जरूरी होती है
- इसके लिए 3 चम्मच ताजे पिसे हुए कॉफी बींस, 1 चम्मच दूध और थोड़ी-सी खसखस डालकर पेस्ट बनाएं
- इससे अपने चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करें। ऐसा नियमित रूप से करने से त्वचा मुलायम होता है
- आप चाहें तो एक चम्मच ओट्स में कुछ दरदरे पिसे बादाम, आधा चम्मच दही और शहद की कुछ बूंदें मिलाएं
- इससे फेस को स्क्रब करें। सर्दियों के मौसम में त्वचा पर होने वाली खुश्की से बचाने के लिए यह स्क्रब काफी अच्छा होता है
- इसके अलावा हाथों की डेड स्किन को रिमूव करने के लिए नीबू के रस में चीनी मिलाएं और अपने हाथों पर मलें
- जैसे-जैसे चीनी घुलती जाएगी, वैसे-वैसे हाथों में कोमलता आएगी
- इस मौसम में शीया बटर और सी-सॉल्ट भी स्क्रबिंग के लिए काफी अच्छे रहते हैं
- सी-सॉल्ट से डेड स्किन रिमूव होती है और शीया बटर से स्किन स्मूद, सॉफ्ट होगी
मॉयश्चराइजिंग
- सर्द दिनों में हमारी स्किन को मॉयश्चराइजर की खास जरूरत होती है
- इसके लिए नेचुरल मॉयश्चराइजर के तौर पर गुलाब जल, शहद, ग्लिसरीन और नीबू के रस को मिलाकर एक शीशी में रख लें
- रात को सोते समय इसे चेहरे, हाथ और पैरों पर लगाएं
- शहद और ग्लिसरीन से त्वचा सॉफ्ट होगी और गुलाब जल से गुलाबी निखार आएगा
- इसके अलावा दो ताजी स्ट्रॉबेरी को मलाई में अच्छी तरह से मैश कर लें
- अपने चेहरे पर इसे मॉयश्चराइजर की तरह लगाकर कुछ देर तक मसाज करें
- हल्का-सा सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। ठंडे मौसम में होंठों को भी मॉयश्चराइजर की जरूरत होती है
- इसके लिए मलाई, गुलाब की पंखुड़ियां और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। सुबह-शाम अपने होंठों पर लगाएं
- कुछ देर बाद जब ये सूख जाए, तब साफ पानी से धोएं
- कुछ दिनों तक लगातार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से होंठ खिले-खिले नजर आएंगे
- अगर सर्द मौसम में स्किन की सही क्लीनिंग, स्क्रबिंग, मॉयश्चराइजिंग हो, तो आपका रूप दमकता नजर आएगा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story