Lemon Peels: नींबू के छिलकों से बना पाउडर चेहरे पर लाएगा निखार! स्किन केयर के मिलेंगे 5 फायदे

skin care with lemon peels powder
X

नींबू के छिलकों से स्किन केयर के टिप्स।

Lemon Peels: नींबू के छिलकों से बना पाउडर स्किन केयर में बहुत असरदार होता है। जानते हैं इसके इस्तेमाल के बड़े फायदे।

Lemon Peels: अक्सर नींबू का रस निकालने के बाद उसके छिलके बेकार समझकर कूड़े में फेंक दिए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही छिलके स्किन केयर का नेचुरल खजाना हैं? जी हां, नींबू के छिलकों से बना पाउडर त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। बिना खर्च के आप नींबू छिलके से तैयार पाउडर से अपने चेहरे पर नया ग्लो हासिल कर सकते हैं।

विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नींबू के छिलके त्वचा को साफ, चमकदार और हेल्दी बनाने में कारगर हैं। केमिकल प्रोडक्ट्स से हटकर अगर आप नेचुरल स्किन केयर अपनाना चाहते हैं, तो यह पाउडर आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।

नींबू के छिलके क्यों हैं स्किन के लिए फायदेमंद?

नींबू के छिलकों में मौजूद साइट्रिक एसिड त्वचा की डेड स्किन हटाने में मदद करता है। साथ ही इनमें मौजूद फ्लेवोनॉयड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री-रेडिकल डैमेज से बचाते हैं। यही कारण है कि आयुर्वेद और घरेलू नुस्खों में इसका खास इस्तेमाल किया जाता है।

नींबू के छिलकों का पाउडर कैसे बनाएं

सबसे पहले नींबू के छिलकों को अच्छी तरह धो लें। अब इन्हें धूप में 2-3 दिन तक सुखाएं, जब तक ये पूरी तरह सूख न जाएं। सूखने के बाद मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें। इसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें।

स्किन ब्राइटनिंग में मददगार: नींबू के छिलके का पाउडर दही या गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें। यह त्वचा की रंगत को निखारने और डलनेस दूर करने में मदद करता है। नियमित इस्तेमाल से स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है।

दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन कम करे: इस पाउडर में मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग गुण डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को हल्का करने में सहायक होते हैं। सप्ताह में 1-2 बार इस्तेमाल करने से स्किन टोन धीरे-धीरे समान होने लगती है।

ऑयली स्किन के लिए वरदान: नींबू के छिलके का पाउडर अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है। इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाने से पोर्स साफ होते हैं और मुंहासों की समस्या भी कम होती है।

डेड स्किन हटाने में असरदार: इसे हल्के स्क्रब की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। थोड़ा सा पाउडर शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे डेड स्किन हटती है और स्किन सॉफ्ट बनती है।

मुंहासों से राहत: नींबू के छिलकों के एंटी-बैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया से लड़ते हैं। नीम पाउडर या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से पिंपल्स जल्दी सूखने में मदद मिलती है।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story